Awarapan 2 Heroine: इमरान हाशमी संग आवारापन 2 में रोमांस करेंगी ये हॉट हसीना

Awarapan 2 Heroine: आवारापन 2 पर एक ताजा अपडेट मिली है, जो कि फिल्म की हिरोइन को लेकर है, आइए जानते हैं कि आवारापन 2 में कौन सी अदाकारा नजर आएंगी।

Shivani Tiwari
Published on: 9 Sept 2025 6:46 PM IST (Updated on: 9 Sept 2025 6:48 PM IST)
Awarapan 2 Heroine
X

Awarapan 2 Heroine (Photo- Social Media)

Emraan Hashmi Film Awarapan 2: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म OG को लेकर सुर्खियों में बनें हुए हैं, बीते दिन ही OG से इमरान हाशमी का धांसू लुक सामने आया था, जिसे देख फैंस उत्साहित हो उठे हैं। वहीं अब इसी बीच इमरान हाशमी की एक और अपकमिंग फिल्म से जुड़ी अपडेट सामने आ चुकी है, जी हां! उनकी फिल्म आवारापन 2 पर एक ताजा अपडेट मिली है, जो कि फिल्म की हिरोइन को लेकर है, आइए जानते हैं कि आवारापन 2 में कौन सी अदाकारा नजर आएंगी।

इमरान हाशमी के संग रोमांस करेंगी ये एक्ट्रेस (Awarapan 2 Female Lead)

इमरान हाशमी की फिल्म आवारापन 2 की अनाउंसमेंट उनके जन्मदिन पर की गई थी, जब से फिल्म का ऐलान किया गया है, तभी से दर्शकों की उत्सुकता चार गुना बढ़ चुकी है, वहीं अब हीरोइन का नाम भी रिवील हो चुका है। जी हां! आवारापन 2 में इमरान हाशमी संग जो बॉलीवुड अभिनेत्री रोमांस करने वालीं हैं, उनका नाम सुन यकीनन आप खुशी से उछल पड़ेंगे। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आवारापन 2 में अभिनेत्री दिशा पाटनी (Disha Patani In Awarapan 2) की एंट्री हो चुकी है। दिशा पाटनी इमरान हाशमी की इस फिल्म की हिरोइन बनीं हैं, हालांकि मेकर्स द्वारा अभी ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन खबरें हैं कि दिशा पाटनी ही आवारापन 2 की हिरोइन होंगी।

आवारापन 2 में होंगे बेहतरीन गाने (Film Awarapan 2 Song List)

इमरान हाशमी की आवारापन 2 की शूटिंग सितंबर महीने में शुरू होने वाली है। वहीं यदि फिल्म के गानों की बात करें तो इमरान हाशमी पहले ही खुलासा कर चुके हैं कि आवारापन 2 में बेहतरीन गाने होंगे। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि दर्शकों को वहीं मेलोडी सुनने को मिलेगी, जो अब खो चुकी है। आवारापन 2 फिल्म में बेहतरीन गाने होंगे, बिल्कुल 20 दशक के अनुसार, जो एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर राज करेंगे।

कब रिलीज होगी आवारापन 2 (Film Awarapan 2 Release Date)

इमरान हाशमी और दिशा पाटनी की फिल्म आवारापन 2 की रिलीज डेट तभी अनाउंस कर दी गई थी, जब इस फिल्म का ऐलान किया गया था। नितिन कक्कड़ इस फिल्म को निर्देशित कर रहें हैं। ये फिल्म 2026 में 3 अप्रैल को रिलीज होगी। बता दें कि आवारापन 2 साल 2007 में आई एक्शन रोमांस फिल्म आवारापन का सीक्वल है, जिसमें इमरान हाशमी के ऑपोजिट श्रिया सरन मुख्य भूमिका में थी, वहीं अब श्रिया सरन की जगह मेकर्स ने दिशा पाटनी को कास्ट किया है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Mail ID [email protected]

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!