TRENDING TAGS :
Ek Chatur Naar Trailer: नाले के किनारे वाले जो मिले उसे मौका बना ले, एक चतुर नार ट्रेलर जारी
Ek Chatur Naar Trailer Review: दिव्या खोसला और नील नीतिन मुकेश की फिल्म एक चतुर नार का ट्रेलर जारी, जानिए कैसी है फिल्म
Ek Chatur Naar Trailer Review (Image Credit- Social Media)
Ek Chatur Naar Trailer: दिव्या खोसला कुमार और नील नीतिन मुकेश की फिल्म Ek Chatur Naar के टीजर के बाद आज ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर को लेकर कल ही जानकारी शेयर की गई थी। और आज मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। चलिए जानते हैं कैसा है एक चतुर नार का ट्रेलर
एक चतुर नार ट्रेलर रिव्यू (Ek Chatur Naar Movie Trailer Review In Hindi)-
टी-सीरीज की फिल्म Ek Chatur Naar जिसमें दिव्या खोसला और नील नीतिन मुकेश लीड रोल में हैं। फिल्म का आज ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर कॉमेडी और थ्रिलर से भरपूर है। जिसमें दिव्या खोसला ने एक आम गरीब लड़की का किरदार प्ले किया है। जोकि जुग्गी झोपड़ी में रहती है। अपना गुजारा किसी तरह से वेटर और अन्य तरह के जॉब करके करती हैं। तो वहीं दूसरी तरफ नील नीतिन मुकेश बड़े घर का लड़का है। जिसका मोबाइल दिव्या खोसला के हाथों में लग जाता है। जिसके बाद कहानी में एक नया ट्विस्ट आता है। जो लड़की अपनी जिंदगी इस्ट्रगल में गुजार रही थी। उसके हाथ हुकुम का इक्का लगता है। और वो नील नीतिन मुकेश से दो करोड़ की मांग करती है। जब नील नीतिन मुकेश से उनका कोई करीबी पूछता है कि उस मोबाइल में क्या है। जिसपर वो कहते हैं कि उसमें एक ऐसा राज है। जो काफी कीमती है, जिसके बाद दिव्या खोसला और नील नीतिन मुकेश के बीच शुरू होता है संग्राम, फिल्म का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। अब नील नीतिन मुकेश के मोबाइल में क्या है। ये तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। फिल्म अगले महीने 12 सितंबर 2025 को रिलीज होगी।
अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित एक चतुर नार फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज, सुमेध मुदगलकर, सिद्धार्थ निगम, युक्ति थरीजा, आर्यन कटोच, प्रियांक शर्मा, कुंवर अमर, मोहन पांडे, एलीशा मेयर, संचित कुंद्रा, संतन रोच, देवांगशी सेन, अनुषा मणि, भाविन भानुशाली, अर्नव मगु और युक्ति थरीजा अहम किरदारों में हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!