TRENDING TAGS :
Ek Deewane Ki Deewaniyat Teaser: धांसू पोस्टर के साथ टीजर रिलीज डेट अनाउंस, जानिए कब मोहब्बत से टकराएगी नफरत
Ek Deewane Ki Deewaniyat Teaser: अभिनेता हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane Film) अपनी अगली फिल्म "एक दीवाने की दिवानीयत" की वजह से खबरों में बनें हुए हैं।
Ek Deewane Ki Deewaniyat Teaser (Photo- Social Media)
Ek Deewane Ki Deewaniyat Teaser: अभिनेता हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane Film) अपनी अगली फिल्म "एक दीवाने की दिवानीयत" की वजह से खबरों में बनें हुए हैं। बता दें कि इस साल फरवरी महीने में उनकी फिल्म सनम तेरी कसम दोबारा से रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए थे। सनम तेरी कसम की शानदार कमाई करते ही उनकी नई फिल्म एक दीवाने की दिवानीयत (Ek Deewane Ki Deewaniyat Film) की घोषणा की गई थी, वहीं अब आज हर्षवर्धन राणे ने यह भी बता दिया कि फिल्म का टीजर कब रिलीज किया जाएगा।
एक दीवाने की दिवानीयत का टीजर (Ek Deewane Ki Deewaniyat Teaser Release Date)
अपकमिंग फिल्म एक दीवाने की दिवानीयत में हर्षवर्धन राणे के साथ ही अभिनेत्री सोनम बाजवा नजर आने वालीं हैं। हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की केमिस्ट्री बड़े पर्दे पर शानदार नजर आने वाली है, क्योंकि अब तक सामने आए पोस्टर में दोनों एक साथ बेहद जबरदस्त लग रहें हैं। वहीं अब आज फिर हर्षवर्धन राणे ने एक दीवाने की दिवानीयत का नया पोस्टर शेयर करते हुए टीजर रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है।
हर्षवर्धन राणे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक दीवाने की दिवानीयत मूवी का नया पोस्टर शेयर किया, इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "इस दिवाली दिए ही नहीं, दिल भी जलेंगे, मोहब्बत से टकराएगी नफरत, आग लगाएगी दीवानों की दिवानीयत। एक दीवाने की दिवानीयत का टीजर कल रिलीज होगा।" हर्षवर्धन राणे ने बता दिया है उनकी इस फिल्म का टीजर शुक्रवार यानी कि कल रिलीज होगा। वहीं पोस्टर की बात करें तो उसमें दिल के शेप में आग जल रही है और हर्षवर्धन राणे व सोनम बाजवा उसके अंदर नजर आ रहें हैं। जहां हर्षवर्धन राणे इमोशनल दिखाई दे रहें हैं, वहीं सोनम बाजवा इंटेंस लुक दे रहीं हैं।
कब रिलीज होगी एक दीवाने की दिवानीयत (Ek Deewane Ki Deewaniyat Release Date)
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म एक दीवाने की दिवानीयत का निर्देशन मिलाप मिलन जावेरी ने किया है, जो एक से एक बेहतरीन रोमांटिक फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। वहीं इस फिल्म को अंशुल गर्ग और दिनेश विजान मिलकर प्रोड्यूस कर रहें हैं। फिल्म का टीजर कल यानी कि 22 अगस्त को सामने आएगा, जबकि ये फिल्म 21 अक्टूबर यानी कि दिवाली के दिन बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!