TRENDING TAGS :
Thama Trailer: थामा मूवी के धमाकेदार टीजर के बाद, जानिए कब आएगा फिल्म का ट्रेलर
Thama Trailer Release Date: आयुष्मान खुराना, रश्मिका खुराना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी हॉरर-कॉमेडी मूवी थामा के टीजर के बाद जानिए कब आएगा ट्रेलर
Thama Trailer Release Date (Image Credit- Social Media)
Thama Trailer: आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान व अमर कौशिक द्वारा निर्मित थामा मूवी का आज टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के टीजर रिलीज होते ही दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है। चलिए जानते हैं कबतक रिलीज किया जाएगा थामा मूवी का ट्रेलर
थामा मूवी ट्रेलर रिलीज डेट (Thama Trailer Release Date In Hindi)-
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म थामा का टीजर रिलीज हो गया है। आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान और अमर कौशिक द्वारा निर्मित यह फिल्म मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है। जिसमें स्त्री, भेड़िया और मुंज्या जैसी फिल्में शामिल है। Thama के टीजर में बताया गया है कि थामा का वैंपायर ब्रह्मांड में सर्वशक्तिशाली खलनायक में से एक है।
Thama के टीजर में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना को एक भयानक जंगल में घूमते हुए दिखाया गया है। आयुष्मान के संवाद के साथ- रह पाओगी मेरे बिना? 100 साल तक? रश्मिका मंदाना जवाब देती है कि चुनौती भरा है, 100 साल तो क्या, एक पल के लिए भी नहीं, ये पंक्तियाँ भावनात्मक स्वर स्थापित करती है। एक ऐसी प्रेम कहानी जो अनंत काल तक विनाश का जोखिम उठाता है। टीजर में मलाइका अरोड़ा के डांस नंबर की झलक भी दिखाई गई है। आयुष्मान खुराना जोकि एक इतिहासकार हैं, वो विजयनगर में पिशाचों की उत्पत्ति के बारे में पता लगाने की कोशिश में है और एक ऐसी प्रेम कहानी बयां करते हैं जो समय के साथ गहरी होती जाती है। रश्मिका मंदाना ताड़का का किरदार निभा रही है, जबकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी यक्षप्रण की भूमिका निभा रहे हैं। और परेश रावल एक पिशाच शिकारी के किरदार में हैं। इसके साथ ही Thama में वरूण धवन का भी रोल है, जो भेड़िया से लड़ते हुए नजर आएंगे। मलाइका अरोड़ा के अलावा, नोरा फतेही का भी धमाकेदार डांस नंबर है। ये मानव और पिशाच के बीच एक प्रेम कहानी है।
फिल्म के टीजर के अंत में ये जानकारी शेयर की गई है कि थामा का ट्रेलर जल्द ही रिलीज किया जाएगा। लेकिन कब रिलीज किया जाएगा। इसके बारे में जानकारी नहीं शेयर की गई है। फिल्म सिनेमाघरों में दिवाली 2025 के अवसर पर रिलीज होगी। तो वहीं संभावना है कि फिल्म का ट्रेलर सितंबर या अक्टूबर माह तक रिलीज किया जाए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!