TRENDING TAGS :
Thama Teaser: सरकटा, भेड़िया और मुंज्या सबसे खतरनाक थामा, इस दिन दिखेगी पहली झलक
Thama First Glimpse:रश्मिका मंदाना, आयुष्मान खुराना की फिल्म थामा जिसमें मैडॉक फिल्म्स का सबसे खतरनाक भूत है, इस दिन रिलीज होगा टीजर
Thama Teaser Release Date (Image Credit-Social Media)
Thama Teaser: मैडॉक फिल्म्स की हॉरर यूनिवर्स में एंट्री हुई एक और हॉरर फिल्म की जिसका नाम थामा है। इस फिल्म आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। तो वहीं फिल्म का फर्स्ट ग्लिम्प्स आज रिलीज कर दिया गया है। चलिए जानते हैं किस दिन जारी किया जाएगा Thama का फर्स्ट लुक और कब रिलीज होगी फिल्म
थामा टीजर रिलीज डेट( Thama Teaser Release Date)-
मैडॉक फिल्म्स की हॉरर यूनिवर्स का सबसे खतरनाक भूत जोकि सरकटे, भेड़िया और मुंज्या से भी ज्यादा खतरनाक है। उसका नाम थामा है। फिल्म का आज फर्स्ट ग्लिम्प्स रिलीज किया गया है। जिसको आवाज नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दी है। तो वहीं फिल्म में वरूण धवन के भेड़िया लुक और मुंज्या के लुक को दिखाया गया है। नवाजुद्दीन ने बताया कि ना सरकटे, ना भेड़िया और ना ही मुंज्या अब हर तरफ गुजेगा Thama, अभी तक जारी किए गए फर्स्ट ग्लिम्प्स में Thama की झलक नहीं दिखाई गई हैं कि वो कैसा दिखता है। बताया गया है कि थामा की पहली झलक दर्शकों को 19 अगस्त 2025 को देखने को मिलेगी।
तो वहीं फिल्म दिवाली के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये एक प्रेम कहानी होगी। जो ज्यादा जानलेवा और जंगली होगी। फिल्म में लीड रोल में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना है। तो वहीं नवाजुद्दीन अहम भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा फिल्म में दो डांस नंबर होंगे। जिन्हें कोई और नहीं बल्कि मलाइका अरोड़ा और नोरा फतेही ही करेगी। इससे पहले भी अबतक जितनी भी मैडॉक फिल्म्स के हॉरर यूनिवर्स की फिल्में आई हैं। उनमें आइटम सॉग देखने को मिले हैं। जोकि सुपर-डुपर हिट रहे थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!