TRENDING TAGS :
Thama Movie Cameo: आयुष्मान की थामा में वरुण धवन का कैमियो, भेड़िया 2 से होगा कनेक्शन
Thama Movie Cameo: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म में एक बॉलीवुड एक्टर का कैमियो भी होने वाला है, आइए जानते हैं कि वे एक्टर कौन हैं।
Thama Movie Cameo (Photo- Social Media)
Thama Movie Cameo: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म थामा को लेकर सुर्खियों मे बनें हुए हैं, थामा एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होने वाली है, जिसकी शूटिंग की जा रही है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के ऑपोजिट अभिनेत्री रश्मिका मंदाना नजर आएंगी, वहीं अब थामा फिल्म से जुड़ी एक जबरदस्त खबर सामने आ रही है, दरअसल पता चल गया है कि आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म में एक बॉलीवुड एक्टर का कैमियो भी होने वाला है, आइए जानते हैं कि वे एक्टर कौन हैं।
थामा में होगा वरुण धवन का कैमियो
हॉरर कॉमेडी फिल्म थामा का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं, क्योंकि इस फिल्म में आयुष्मान खुराना का एक अलग अंदाज देखने को मिलने वाला है, वहीं रश्मिका मंदाना संग उनकी केमेस्ट्री देखने के लिए भी बहुत से दर्शक उत्साहित हैं। इसी बीच थामा फिल्म से जुड़ा अपडेट सामने आया है कि इस फिल्म में वरुण धवन का कैमियो होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो थामा मूवी में वरुण धवन का कैमियो होगा और अभिनेता ने शूट भी शुरू कर दिया है। कहा जा रहा है कि वरुण धवन का कैमियो जितने मिनट का स्त्री 2 में था, उससे ज्यादा थामा मूवी में होगा, क्योंकि वरुण धवन ने 6 दिनों तक थामा मूवी में अपने कैमियो का शूट किया है। आयुष्मान खुराना और वरुण धवन एक-दूसरे के आमने सामने होंगे। वहीं थामा मूवी से ही भेड़िया 2 की कहानी का भी हिंट मिलेगा। फिल्म थामा में वरुण धवन जहां भेड़िया के रोल में होंगे, वहीं आयुष्मान खुराना एक वैम्पायर की भूमिका निभा रहे हैं। कुल मिलाकर वरुण धवन का थामा मूवी में कैमियो शानदार होगा।
कब रिलीज होगी फिल्म थामा
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा को लेकर अच्छा खासा हाइप बना हुआ है, अभी तक मेकर्स द्वारा इस फिल्म का कैरेक्टर पोस्टर भी जारी नहीं किया गया है। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार कर रहें हैं, ये फिल्म इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों को दस्तक देगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!