TRENDING TAGS :
Saiyaara Review: सैयारा मूवी कैसी है? आया फिल्म का पहला रिव्यू
Saiyaara Twitter Review: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा रिलीज होने वाली है, चलिए जानते हैं कैसी है फल्म
Saiyaara Movie Review (Image Credit- Social Media)
Saiyaara Review: अनन्या पांडे के चचेरे भाई और लोकप्रिय इंफ्लूएंशर अलाना पांडे के भाई अहान पांडे बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। उनकी पहली फिल्म का नाम सैयारा है। जोकि आज यानि 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये इस साल की सबसे ज्यादा बेसब्री से इंतजार की जा रही फिल्मों में से एक है। सैयारा मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। जो उनकी 2013 की ब्लॉकबस्टर फिल्म आशिकी के प्रशंसक दोनों फिल्मों और उनके मुख्य किरदारों क्रमश: नवोदित अहान पांडे और आदित्य रॉय कपूर की तुलना करने लगे। यशराज फिल्म्स ने मंगलवार को सैयारा का ट्रेलर रिलीज किया। जिससे प्रशंसकों को फिल्म के बारे में जानकारी मिली है। चलिए जानते हैं कैसी होने वाली है फिल्म सैयारा
सैयारा मूवी ट्वीटर रिव्यू ( Saiyaara Twitter Review In Hindi)-
सैयारा मूवी में अहान का किरदार कृष उभरता हुआ नजर आ रहा है और आशिकी 2 में उनके उदास और पुराने अवतार से कहीं ज्यादा आक्रामक और जोशीला है। फिल्म में अहान पांडे का किरदार गुस्से भरपूर है। फिल्म में डॉयलॉग भी काफी बेहतरीन है। अहान एक संगीत विशेषज्ञ की पिटाई करते हुए कहते हैं, "तुम्हारा काम असली कलाकारों की समीक्षा करना है। अगर ये ब्लू-टिक वाले सेलिब्रिटी छींक भी दें, तो तुम कहोगे, 'वाह, ये कितनी मधुर आवाज़ में छींकते हैं। और जब कोई असली कलाकार अपनी जान लगा देता है? तो उन्हें क्या मिलता है?"
तो वहीं अहान पांडे द्वारा बोला जाने वाले एक और डॉयलॉग "कृष कपूर। इस नाम को कभी मत भूलना। नाम बोलो!" और संगीत अधिकारी पर चिल्लाते हुए कहते हैं कि उन्हें अभी-अभी बेरहमी से पीटा गया है। अनीत पड्डा। वह वाणी का किरदार निभा रही हैं, एक लेखिका/गीतकार, जिसे संगीत जगत में कदम रखने के बाद चेतावनी दी जाती है कि उसे इंडस्ट्री में प्रतिभाओं को संभालने से ज़्यादा अहंकार और नखरे सहने होंगे। वह मासूमियत से कहती है, "मैं बस लिखना चाहती हूँ, मैडम।" जब वह कृष के साथ मिलकर उसका नया गाना लिखती है, तो वह अपनी शर्तें साफ़-साफ़ रख देती है—देर रात तक जागना मना है, पैसिव स्मोकिंग नहीं, और गालियाँ नहीं, जिससे कृष को काफ़ी निराशा होती है।"
तो वहीं इन दोनों के बीच प्यार की शुरूआत होती लेकिन अंत में कुछ ऐसा आता है कि वाणी कृष से नफरत करने लगती है। फिल्म की कहानी एक रोमांटिक ड्रामा पर आधारित है। जोकि मॉर्डन जमाने के प्यार को दर्शाती है।
ट्वीटर पर आए समीक्षा के अनुसार इस फिल्म के हिट होने की संभावना है।
तो वहीं सैयारा का एक अन्य रिव्यू आया है। जिसके अनुसार ये फिल्म एक बार देखने लायक है क्योंकि इसका म्यूजिक काफी बेहतरीन है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!