TRENDING TAGS :
Ramayana Movie का AI Teaser वास्तविक टीजर से भी बेहतरीन, सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल देखें
Ramayana Movie Teaser: रणवीर कपूर की फिल्म रामायण का AI जनरेटेड टीजर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, चलिए जानते हैं कैसा है टीजर
Ramayana AI Teaser (Image Credit- Social Media)
Ramayana Movie Teaser: नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म रामायण जिसमें रणवीर कपूर, यश और साई पल्लवी लीड रोल में हैं। ये फिल्म इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म में से एक है। इस फिल्म का दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार है। रामायण मूवी (Ramayana Movie) का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का टीजर दर्शकों को काफी पसंद आया है। फिल्म के टीजर में फिल्म के कास्ट से सभी को परिचित कराया गया है। तो वहीं Ramayana Movie के टीजर के बाद अब सोशल मीडिया पर AI जनरेटेड टीजर वायरल हो रहा है।
रामायण मूवी का एआई जनरेटेड टीजर हुआ वायरल (Ramayana Movie AI Teaser Viral)-
रामायण मूवी दो भागों में बनेगी जिसमें पहले भाग में राम जी के जन्म से लेकर वनवास और सीता हरण तक की कथा को दर्शाया जाएगा। तो वहीं आगे का हिस्सा रामायण पार्ट 2 में दिखाया जाएगा। रामायण पार्ट 1 की शूटिंग पूरी हो चुकी है। रामायण पार्ट 2 की शूटिंग होनी बाकी है। रिपोर्ट की माने तो रामायण फ्रैंचाइजी की दूसरी फिल्म दिवाली 2027 पर रिलीज होगी। तो वहीं इसकी शूटिंग अगस्त में शुरू होगी। तो वहीं रामायण पार्ट वन सिनेमाघरों में दिवाली 2026 पर रिलीज होगी।
Ramayana Movie के रिलीज से पहले ही मेकर्स ने Ramayana Movie का टीजर जारी कर दिया है। फिल्म के टीजर ने रिलीज के बाद ही धमाल मचाया हुआ है। 1000 करोड़ रूपए तक का कलेक्शन भी कर लिया है। अब जाकर सोशल मीडिया पर Ramayana Movie का एआई से जनरेटेड टीजर वायरल हो रहा है। जिसमें हर एक किरदार को बखूबी ढ़ग से पेश किया है।
हनुमान जी के स्वरूप में सनी देओल को, राम जी के स्वरूप में रणवीर कपूर, रावण के रूप में यश को और माता सीता के रूप में साई पल्लवी को दर्शाया गया है। Ramayana Movie का AI से जनरेटेड टीजर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!