×

Saiyaara Collection: सैयारा ने वॉर 2 को किया पीछे. जानिए बॉक्स ऑफिस पर कितना करेगी कलेक्शन

Saiyaara Collection Day 1: अहान और अनीत की पहली फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितना करेगी कलेक्शन जानिए एडवांस बुकिंग के आधार पर

Shikha Tiwari
Published on: 15 July 2025 12:45 PM IST
Saiyaara Box Office Collection Day 1
X

Saiyaara Collection Day 1 (Image Credit- Social Media)

Saiyaara Advance Booking: अहान पांडे और अनीत पड्डा अभिनीत मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा सैयारा इस शुक्रवार 18 जुलाई 2025 को रिलीज होगी। यशराज फिल्म (YRF) फिल्म का वितरण भी कर रहे हैं। सैय्यारा के शो सुबह 9.30 बजे से शुरू होने चाहिए। इसका मतलब है कि थिएटर सुबह बहुत जल्दी शो नहीं चला सकते हैं। हालाँकि यह विशेष निर्देश केवल रिलीज वाले दिन ही लागू होगा। शनिवार, 19 जुलाई 2025 से थिएटर जितने चाहें उतने शो चला सकते हैं। युवाओं को आकर्षित करने के लिए वाईआरएफ दो खास पहल लेकर आया है। एक तो सर्वाविदित है यानि अगर कोई BookMyShow पर Saiyaara कोड का प्रयोग करता है, तो उसे 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी। पहले दिन सुबह 9.30 बजे वाला शो, कॉलेज जाने वाले दर्शकों को आकर्षित करने के लिए विशेष मूल्य वाला होना चाहिए। YRF ने आगे कहा कि दिन के बाकी शो के लिए सामान्य वीकेंड दर होनी चाहिए। चलिए जानते हैं पहले दिन कितना कलेक्शन करेगी फिल्म

सैयारा मूवी कलेक्शन डे 1 (Saiyaara Box Office Collection Day 1)-

यशराज फिल्म ने एक रणनीति अपनी है। जिसके तहत एक दिन में सिर्फ छह शो होने से सभी शो में दर्शकों की संख्या ज्यादा होगी। इसके अलावा, भारत कीमतों को लेकर सजग देश है। नतीजतन, बुकमायशो का ऑफर लोगों को लुभाएगा। अंत में सुबह के टिकट सस्ते होने से कई लोग शुरूआती शो देखने के लिए प्रेरित होंगे। दरअसल, सुबह के शो में 50 प्रतिशत छूट का ऑफर यह सुनिश्चित करेगा कि युवा बेहद कम दामों पर फिल्म देख सकें। पहले सुबह के शो में 25 साल से कम उम्र के लोगों की भीड़ होती थी, लेकिन महामारी के बाद के दौर में कई जगहों पर यह चलन कम हुआ है। उम्मीद है कि Saiyaara के साथ यह चलन बदलेगा।

एक आश्चर्यजनक मोड़ जिसने इंडस्ट्री का ध्यान खींचा है, रोमांटिक म्यूजिकल सैय्यारा ने बुकमायशो के इंटरेस्ट मीटर में बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर वॉर 2 को पीछे छोड़ दिया है। प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, सैय्यारा से आगे निकल गया है। जिसकी वर्तमान में 170.9 हजार व्यूज हैं, जबकि इसमें Hrithik Roshan और Jr NTR जैसे बड़े नाम है।

War 2 वाईआरएफ की महत्वाकांक्षी जासूसी दुनिया का हिस्सा है और 14 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत पर रिलीज होने वाली है। नवोदित पुरूष और महिला अभिनेताओं द्वारा निर्देशित सैय्यारा 18 जुलाई 2025 को पहले आ रही है। दिल टूटने, उपचार और प्यार की एक व्यापक कहानी, सैयारा दर्शकों के साथ एक मजबूत भावनात्मक तार को छूती हुई प्रतीत होती है। कल कुछ जगहों पर फिल्म एडवांस पुलिस बुकिंग बहुत कम बताई गई थी लेकिन फिल्म ने सबको चौंका दिया। कुछ ही घंटों में राष्ट्रीय स्तर पर 1200 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं और आने वाले शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर यह लगभग तय है कि यह बड़ा धमाका करेगी।

फिल्म की पूरी एडवांस बुकिंग आज रात और कल से शुरू हो जाएगी। पहले दिन इसकी नेट कमाई लगभग 6.5-7 करोड़ रूपए (Saiyaara Collection Day 1) रहने का अनुमान है। जो 4.50 करोड़ रूपए की अनुमानित कमाई से कहीं ज्यादा है। इस शानदार शुरूआत के पीछे मुख्य कारण हिट और एक सहज, सहज रोमांटिक फिल्म में एक नई जोड़ी है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!