TRENDING TAGS :
Ek Deewane ki Deewaniyat Teaser: तेरे लिए मेरा प्यार तेरा भी मोहताज नहीं, एक दीवाने की दीवानियत टीजर
Ek Deewane ki Deewaniyat Teaser Review: हर्षवर्धन राणें और सोनम बाजवा की फिल्म एक दीवाने की दीवानियत का टीजर हुआ रिलीज, जाने कैसा है
Ek Deewane ki Deewaniyat Teaser (Image Credit-Social Media)
Ek Deewane ki Deewaniyat Teaser: सनम तेरी कसम फेम एक्टर हर्षवर्धन राणे जबसे सनम तेरी कसम री-रिलीज हुई है। उस समय से दर्शकों के पसंदीदा एक्टर बने हुए हैं। और उनकी झोली में लगातार ऐसी फिल्म भी गिर रही हैं, जोकि लव-स्टोरी पर आधारित हो। उसी में से एक है Ek Deewane ki Deewaniyat जिसका कल पोस्टर जारी किया गया है। तो वहीं बताया गया कि फिल्म दिवाली के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके साथ ही आज Ek Deewane ki Deewaniyat का टीजर रिलीज कर दिया गया है। चलिए जानते हैं, कैसा है Ek Deewane ki Deewaniyat का टीजर
एक दीवाने की दीवानियत टीजर रिव्यू (Ek Deewane ki Deewaniyat Teaser Review In Hindi)-
एक संगीतमय जुनूनी रोमांटिक ड्रामा के रूप में प्रस्तुत Ek Deewane ki Deewaniyat का निर्माण अंशुल गर्ग के बैनर देसी म्यूजिक फैक्ट्री के तहत किया गया है। इसके सह-निर्माता राघव शर्मा है। फिल्म मुश्ताक शेख द्वारा लिखित और मिलाप मिलन जावेरी द्वारा सह-लिखित है, जो इस परियोजना का निर्देशन भी कर रहे हैं। देसी म्यूजिक फैक्ट्री और प्ले डीएमएफ के साथ संगीत उद्योग में अपनी सफलता के बाद, यह अंशुल गर्ग की फीचर फिल्म निर्माता के रूप में पहली फिल्म है। Ek Deewane ki Deewaniyat का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का टीजर देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म की कहानी काफी ज्यादा भावुक होने वाली है। जब कोई इंसान किसी से सच्चा प्यार करता है तो वो अपने प्यार के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। कुछ ऐसा ही Ek Deewane ki Deewaniyat के टीजर में दिखाया गया है। फिल्म के टीजर ने दर्शकों के मन में फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ा दिया है। अब जाकर दर्शकों को फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है।
एक दीवाने की दीवानियत रिलीज डेट (Ek Deewane ki Deewaniyat Release Date)-
हर्षवर्धन राणें और सोनम बावेजा की फिल्म एक दीवाने की दीवानियत सिनेमाघरों में 21 अक्टूबर 2025 को दिवाली के अवसर पर रिलीज होगी। इसका मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी फिल्म थामा के साथ होगा। जिसका टीजर पहले ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!