TRENDING TAGS :
Naagin 7 Promo: जब जहर मिलेगा आग से..एकता कपूर ने जारी किया नागिन 7 का प्रोमो
Naagin 7 Promo: रविवार को Naagin 7 का एक और नया प्रोमो जारी कर दिया गया है, जो बेहद दिलचस्प है, आइए दिखाते हैं।
Naagin 7 Promo: एकता कपूर का मोस्ट अवेटेड सीरियल नागिन 7 बहुत ही जल्द पर्दे पर वापसी करने वाला है, दर्शकों को अब उल्टी गिनती गिनना शुरू कर देना चाहिए, क्योंकि एकता कपूर बहुत ही जल्द नागिन 7 की रिलीज डेट का ऐलान करने वालीं हैं, नागिन 7 की रिलीज डेट अब तक रिवील नहीं की गई है, लेकिन मेकर्स दर्शकों की उत्सुकता को बरकरार रखने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहें, जी हां! एकता कपूर की नागिन 7 की कई झलकियां सामने आ चुकीं हैं, वहीं अब रविवार को एक और नया प्रोमो जारी कर दिया गया है, जो बेहद दिलचस्प है, आइए दिखाते हैं।
एकता कपूर ने जारी किया प्रोमो (Ekta Kapoor Naagin 7)
नागिन 7 के मेकर्स नागिन की नई-नई झलकियां साझा कर रहें हैं, वहीं अब एकता कपूर ने नया प्रोमो जारी कर दिया है, जिसे देख नेटीजेंस के बीच हलचल पैदा हो गई है। एकता कपूर ने टीजर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, "जब जहर मिलेगा आग से, दुनिया ही उठेगी इनके तकरार से। देखिए नागिन जल्द ही सिर्फ कलर्स और जियो हॉटस्टार पर।" प्रोमो की बात करें तो ये एनिमेटेड है, जिसमें दो व्यक्ति के साथ एक खतरनाक आंख दिख रही है। प्रोमो देख दर्शक हद से ज्यादा उत्साहित हो उठे हैं। यहां देखें प्रोमो -
नागिन 7 को लेकर अच्छा खासा बज बना हुआ है, स्टार कास्ट को लेकर भी कयास लगाया जा रहा है, लेकिन अब तक कंफर्म नहीं हो पाया है कि आखिर एकता कपूर ने नागिन के किरदार के लिए किस अभिनेत्री को चुना है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका चाहर चौधरी नागिन बनेंगी, लेकिन फिर वहीं सुनने में आ रहा है कि प्रियंका चाहर चौधरी नागिन 7 में कैमियो करेंगी, तेजस्वी प्रकाश का भी कैमियो होगा, नमिक पॉल लीड रोल का रोल निभा सकते हैं। वहीं यह भी चर्चा हो रही है कि अभिनेत्री हिबा नवाब नागिन बनेंगी, आए दिन नए-नए नाम सामने आ रहें हैं, फिलहाल जब तक खुद मेकर्स कुछ ऑफशियल ऐलान नहीं करते तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



