TRENDING TAGS :
Naagin 7 के प्रोमों की शूटिंग सेट से वायरल हुई तस्वीरें, क्या प्रियंका चाहर चौधरी बनेंगी नागिन
Naagin 7 Promo : एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन 7 के प्रोमों की शूटिंग पूरी हो गई है, इन खबरों के बीच तस्वीरें हुई वायरल
Naagin 7 Promo (Image Credit- Social Media)
Naagin 7 Promo: एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो जिसका इंतजार एक लंबे समय से दर्शकों को है। शो के बारे में तो दर्शकों को एकता कपूर ने नागिन 6 के अंत में ही एक प्रोमों जारी करके बताया था। जिसमें बताया गया था कि इस बार एक ऐसी शक्तिशाली नागिन आएगी। जो अपना बदला लेगी। जिसके बाद से लगातार दर्शकों को Naagin 7 का इंतजार था। एकता कपूर ने दर्शकों के इस इंतजार हो और भी ज्यादा बेसब्री से बढ़ाने के लिए हर समय Naagin 7 को लेकर वीडियो शेयर करती थी। जिसमें वो Naagin 7 के बारे में अपडेट देती रहती थी। अब जाकर टीवी पर नागिन 7 के प्रोमों की शूटिंग की तस्वीरें वायरल हो रही है।
नागिन 7 के प्रोमों की शूटिंग की तस्वीरें हुई वायरल (Naagin 7 Promo Shooting Photos Viral)-
एकता कपूर के टीवी सीरियल नागिन 7 में नागिन की भूमिका में प्रियंका चाहर चौधरी नजर आएंगी। ऐसी खबरें काफी लंबे समय से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लेकिन हर बार प्रियंका ने इन खबरों को सिर्फ अफवाह बताया है। लेकिन अब जाकर खबरें आई है कि प्रियंका चाहर चौधरी को Naagin 7 में लीड रोल के लिए कास्ट किया गया है। तो वहीं प्रियंका चाहर चौधरी ने नागिन 7 के प्रोमों की शूटिंग भी कर ली है। जिसकी तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन वायरल हो रही तस्वीरों में नागिन का चेहरा तो नहीं नजर आ रहा है। लेकिन एक्ट्रेस नागिन के कास्ट्यूम में नजर आ रही हैं। जैसा कि आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं।
बता दे कि वायरल हो रही Naagin 7 के शूटिंग की ये तस्वीरें रियल हैं या फेक अभी तक इसके बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं प्राप्त है। ना ही हम इन वायरल हो रही तस्वीरों के वास्तविक होने का दावा करते हैं। क्योंकि अभी तक एकता कपूर द्वारा Naagin 7 के प्रोमों की शूटिंग या प्रोमों के रिलीज डेट या किसी प्रकार की ऑफिशियल अनॉउंसमेंट नहीं की गई है। ना हि इसके बारे में आधिकारिक पुष्टि हुई है कि प्रियंका चाहर चौधरी नागिन की भूमिका में नजर आएंगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!