TRENDING TAGS :
Naagin 7: प्रियंका चाहर चौधरी ही बनीं हैं एकता कपूर की नागिन, प्रोमो हुआ शूट
Priyanka Chahar As Naagin In Naagin 7: नागिन फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि पता चल चुका है कि एकता कपूर की नई नागिन कौन है, आइए बताते हैं।
Priyanka Chahar As Naagin In Naagin 7 (Photo- Social Media)
Naagin 7 Actress: कलर्स चैनल पर आने वाला सुपरनैचुरल शो नागिन का नया सीजन सुर्खियों में आ चुका है, जी हां! नागिन कलर्स चैनल पर आने वाला सबसे पसंदीदा शोज में से एक है, जब से एकता कपूर ने हिंट दिया है कि नागिन का अगला सीजन यानी कि नागिन 7 जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है, तभी से दर्शक इंतजार कर रहें हैं कि नागिन 7 कब आएगा और इस बार एकता कपूर ने नागिन के किरदार के लिए किस एक्ट्रेस को कास्ट किया है, फिलहाल अब नागिन फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि पता चल चुका है कि एकता कपूर की नई नागिन कौन है, आइए बताते हैं।
प्रियंका चाहर चौधरी निभाएंगी नागिन का किरदार (Priyanka Chahar As Naagin In Naagin 7)
नागिन 7 को लेकर एकता कपूर कई बार हिंट दे चुकीं हैं, वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया था कि एकता कपूर नाग पंचमी के दिन नागिन 7 का फर्स्ट लुक रिवील करेंगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, हालांकि एकता कपूर ने दर्शकों को उम्मीद दी है कि नागिन जल्द ही अपना बदला लेने वापस आएगी। वहीं दर्शकों के बीच काफी लंबे समय से कयास लगाया जा रहा है कि एकता कपूर की नागिन कौन बनेंगी, अब तक कई नाम सामने आए, लेकिन अब जो नाम कंफर्म हुआ है, उसे सुन दर्शक खुशी से उछल पड़ेंगे।
दरअसल नागिन 7 की एक्ट्रेस को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक प्रियंका चाहर चौधरी एकता कपूर की नई नागिन हैं। जी हां! कई मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि प्रियंका चाहर चौधरी नागिन 7 में नागिन का किरदार निभाने वालीं हैं, दिलचस्प बात तो यह है कि नागिन का प्रोमो भी शूट कर लिया गया है और प्रियंका ने ही किया है। नागिन 7 का प्रोमो जल्द ही दर्शकों के सामने आ सकता है। मीडिया गलियारों से खबरें फैल गईं हैं कि प्रियंका चाहर चौधरी ही नागिन बनीं हुईं है, लेकिन जब तक मेकर्स द्वारा कुछ कंफर्म नहीं किया जाता, तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता। वहीं प्रियंका चाहर चौधरी के फैंस उन्हें नागिन के रोल में देखने के लिए उत्साहित हो उठे हैं, क्योंकि नागिन लवर्स भी प्रियंका को ही नागिन के किरदार को देखना चाहते थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!