TRENDING TAGS :
Friendship Day 2025 Song: फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के लिए लगाए ये दिल छू लेने वाले गाने
Friendship Day 2025 Bollywood Song: फ्रेंडशिप डे 2025 के अवसर पर अपने दोस्तों को डेडिकेट करे बॉलीवुड के ये बेहतरीन गाने
Friendship Day Bollywood Songs (Image Credit- Social Media)
Friendship Day 2025 Song: हर साल की तरह इस साल भी फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले संडे यानि 3 अगस्त 2025 को सेलिब्रेट किया जाएगा। ये खास दिन दोस्ती के नाम सेलिब्रेट किया जाता है। इस अवसर पर लोग अपने बेस्ट फ्रेंड को गिफ्ट देते हैं। और उनको स्पेशल फील कराते हैं। क्योंकि एक दोस्त ही तो होते हैं, जिनसे हम बिना कुछ सोचे-समझे अपने दिल की बात कह पाते हैं और वो हमे जज नहीं करते हैं। यदि आपका भी कोई ऐसा दोस्त हैं जो आपके लिए काफी स्पेशल है तो आप उसको बॉलीवुड के गाने डेडिकेट कर सकते हैं।
फ्रेंडशिप डे 2025 बॉलीवुड सॉग (Friendship Day 2025 Bollywood Song)-
ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेगे शोले मूवी ( Yeh Dosti Hum Nahi Todenge Sholay Movie)-
ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे
तोड़ेंगे दम, मगर तेरा साथ ना छोड़ेंगे
ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे
तोड़ेंगे दम, मगर तेरा साथ ना छोड़ेंगे
अरे, मेरी जीत, तेरी जीत,
तेरी हार, मेरी हार, सुन, ऐ मेरे यार,
तेरा गम मेरा गम
मेरी जान तेरी जान, ऐसा अपना प्यार
जान पे भी खेलेंगे
तेरे लिए ले लेंगे..
जान पे भी खेलेंगे
तेरे लिए ले लेंगे सब दुश्मनी
यारी है इमान मेरा यार मेरी जिंदगी (Yari Hai Imaan Mera Song Zanjeer Movie)-
ग़र ख़ुदा मुझसे कहे ..
ग़र ख़ुदा मुझसे कहे कुछ माँग ऐ बंदे मेरे
मैं ये माँगूँ ..
मैं ये माँगूँ महफ़िलों के दौर यूँ चलते रहें
हमप्याला हो, हमनवाला हो, हमसफ़र हमराज़ हों
ता-क़यामत ..
ता-क़यामत जो चिराग़ों की तरह जलते रहें
यारी है ईमान मेरा यार मेरी ज़िंदगी
अरे! यारी है ईमान मेरा यार मेरी ज़िंदगी
प्यार हो बंदों से ये, ओ ओ
प्यार हो बंदों से ये सब से बड़ी है बंदगी
यारी है! यारी है ईमान मेरा यार मेरी ज़िंदगी
तेरा यार हूँ मै गाना सोनू के टीटू की स्वीटी मूवी (Tera Yaar Hoon Main Song Sonu Ke Titu Ki Sweety Movie)-
तू जो रूठा तो कौन हसेगा
तू जो छूटा तो कौन रहेगा
तू चुप है तो ये डर लगता है
अपना मुझको अब कौन कहेगा तू ही वजह..
तेरे बिना बेवजा बेकार हूं मैं तेरा यार हूं मैं तेरा यार हूं मैं
आजा लड़ें फिर खिलोनो के लिए तू जीते मैं हार जाऊं
आजा करें फिर वही शरारतें तू भागे मैं मार खाऊं
मीठी सी वो गाली तेरी सुनने को तैयार हूं मैं
तेरा यार हूं मैं तेरा यार हूं मैं तेरा यार हूं..
वो दिन गाना छिछोरे मूवी (Woh Dinn Song Chhichhore Movie)-
यादों के पुराने एल्बम में
छुपा के रखे हैं हमने वो दिन
हम्म, गुल्लक में पड़ी छावनी सी
बच्चा के रखे हैं हमने वो दिन
ना किसी मंजिल की फिकर थी
जिंदगी जीने की उम्र थी
दोस्ती और दोस्तों से उधार के दिन
वो दिन भी क्या दिन थे वो ओह वो
वो दिन भी क्या दिन थे वो ओह
वो क्या दिन थे वो ओह वो
अतरंगी यारी गाना वजीर (Atrangi Yaari Song Wazir Movie)-
यारी तेरी यारी
चल माना इस बारी
सारी मेरी फ़िक्रे
तेरे आगे आके हारी
यारी तेरी यारी
चल माना इस बारी
सारी मेरी फ़िक्रे
तेरे आगे आके हारी
खूब है लगी
मुझे तेरी बीमारी
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!