TRENDING TAGS :
Gadar 3 Release Date: इंतजार हुआ खत्म सनी देओल की गदर 3 के निर्देशक ने बताया कब आएगी फिल्म
Gadar 3 Release Date And Story: सनी देओल की फिल्म गदर 3 पर आया अपडेट, फिल्म के निर्देशक ने बताया कब रिलीज होगी फिल्म और क्या होगी कहानी
Gadar 3 Release Date (Image Credit-Social Media)
Gadar 3 Update: सनी देओल और अमीषा पटेल की ऐतिहासिक प्रेम-कहानी पर आधारित गदर फिल्म जिसका सीक्वल गदर 2 जब बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुआ तो उस समय सितारा सिंह के बेटे की लव-स्टोरी देखने के लिए बॉक्स ऑफिस के बाहर लंबी लाइन देखने को मिली। गदर 2 को रिलीज हुए आज दो साल पूरे हो चुके हैं। इस खास अवसर पर फिल्म के डायरेक्टर ने इसके तीसरे पार्ट की यानि Gadar 3 की रिलीज डेट से लेकर इसकी कहानी पर अपडेट दिया है।
गदर 3 के निर्देशक ने रिलीज डेट और कहानी पर दिया अपडेट (Gadar 3 Release Date And Story)-
अनिल शर्मा की ओर से निर्देशित और सनी देओल, अमीषा पटेल स्टारर गदर जोकि 2001 में रिलीज हुई थी। उसने काफी सुर्खियां बटोरी थी। जिसके बाद मेकर्स 2023 में इसका सीक्वल यानि Gadar 2 लेकर आए थे। जिसमें सनी देओल के बेटे को पाकिस्तान में प्यार हो गया। इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिला अब जाकर Gadar 3 पर अपडेट इसके निर्देशक ने दिया है।
अनिल शर्मा ने बताया कि Gadar में उन्हों आगे की कहानी बढ़ाने में कभी कोई कठिनाई नहीं हुई। इस पर बात करते हुए निर्देशक ने कहा," मुझे बस उनके स्टोरी को आगे ले जाना है। हमें देखना होगा कि 10-20 साल बाद उनके साथ क्या होता है। वैसे भारत और पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक प्रसंग पहले से ही मौजूद है। अनिल शर्मा ने जूम से बात करते हुए कहा कि- Gadar 3 पर काम चल रहा है। मैं अभी कुछ कह नहीं सकता हूँ। मैं चाहता था कि Gadar 3, दो-तीन साल बाद फ्लोर पर आए। इसे इतनी जल्दी वापस नहीं आना चाहिए। हम भी चाहते हैं कि नई पीढ़ी इसे देखे और इसके लिए इसमें कम से कम 2-3 साल का अंतराल होना चाहिए। जिससे क्लियर हो गया है कि Gadar 3 को आने में अभी 2-3 साल का समय लग जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!