TRENDING TAGS :
Saiyaara 2: बनेगा सैयारा का सीक्वल, क्या बदल जाएंगे डायरेक्टर
Saiyaara 2: निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने भी सैयारा 2 पर कुछ ऐसा कहा जिससे कंफर्म हो गया कि सैयारा 2 बनेगी।
Saiyaara 2 (Photo- Social Media)
Saiyaara 2: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म सैयारा की जमकर चर्चा हो रही है, बता दें कि सैयारा 18 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है, रिलीज़ होते ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है। सैयारा की रिलीज को दो हफ्ते होने वाले हैं, लेकिन अभी तक फिल्म का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है। जहां एक तरफ सैयारा सिनेमाघरों में धमाल मचाए हुए है, वहीं दूसरी ओर अब यह भी खबर आने लगी है कि सैयारा 2 भी बनेगी। जी हां! दर्शक सैयारा 2 बनाने की मांग कर रहें हैं, इसी बीच निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने भी सैयारा 2 पर कुछ ऐसा कहा जिससे कंफर्म हो गया कि सैयारा 2 बनेगी।
सिद्धार्थ आनंद ने दिया सैयारा 2 पर हिंट (Saiyaara 2 Movie Update)
सैयारा मूवी की खूब तारीफ की जा रही है, गाने और फिल्म के सीन्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं, लोग जमकर Reels भी बना रहें हैं, सिर्फ दर्शकों द्वारा ही नहीं, बल्कि कई फिल्ममेकर, निर्देशक, एक्टर्स सभी ने फिल्म की तारीफ की है, वहीं अब एक्शन फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने भी सैयारा की तारीफ करते हुए सैयारा 2 पर हिंट दिया।
सिद्धार्थ आनंद ने सैयारा मूवी की तारीफ करते हुए निर्देशक मोहित सूरी की खूब तारीफ की, साथ ही अहान पांडे और अनीत पड्डा की अदाकारी की भी तारीफ की, उन्होंने कहा मोहित सूरी ये तुम्हारी अब तक की सबसे बेस्ट फिल्म है, मुझे लग रहा था कि ये फिल्म खत्म ही ना हो। इसी के साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्लीज़ जल्द ही सैयारा 2 लेकर भी आओ। सिद्धार्थ आनंद के इस पोस्ट को देख कहीं ना कहीं लोगों के बीच चर्चा होने लग गई है कि सैयारा 2 भी जरूर आएगी, लेकिन जब तक मेकर्स द्वारा ऑफशियल ऐलान नहीं किया जाता, तब तक साफतौर पर कुछ कह पाना मुश्किल है। वहीं सिद्धार्थ आनंद का ये पोस्ट देख उनकी फिल्मों को पसंद करने वाले दर्शकों का कहना है कि उन्हें लव स्टोरी फिल्में बनानी चाहिए, इतना ही नहीं! कुछ यूजर्स ने तो यह भी कह दिया कि सैयारा 2 आप ही निर्देशित करो। अब देखना होगा कि सैयारा 2 बनती है तो क्या इस फिल्म को मोहित सूरी ही निर्देशित करेंगे, या निर्देशन की कमान किसी दूसरे डायरेक्टर को सौंपी जाएगी, जैसे कि कुछ दर्शक चाह रहें हैं कि सैयारा 2 को सिद्धार्थ आनंद निर्देशित करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!