TRENDING TAGS :
Saiyaara Movie: सैयारा भी निकली रीमेक, जानिए किस फिल्म की है कॉपी
Saiyaaraa Movie: आइए बताते हैं कि सैयारा फिल्म की तुलना किस कोरियन फिल्म से की जा रही है।
Saiyaaraa Movie (Photo- Social Media)
Saiyaara Movie: मोहित सूरी के निर्देशन में बनीं फिल्म सैयारा 18 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त गर्दा उड़ाए हुए है, जी हां! फिल्म ने बिना प्रमोशन के ही इतनी शानदार कमाई कर रही है कि हर कोई हैरान रह गया है। सैयारा मूवी बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ते नजर आ रही है, वहीं इसी बीच अब यह भी खबर फैल चुकी है कि सैयारा फिल्म रीमेक है, सोशल मीडिया पर जोरों से चर्चा हो रही है कि सैयारा फिल्म कोरियन फिल्म का रीमेक है, आइए बताते हैं कि सैयारा फिल्म की तुलना किस कोरियन फिल्म से की जा रही है।
इस कोरियन फिल्म का रीमेक है सैयारा
मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त जलवा दिखा रहीं हैं, फिल्म ने सिर्फ दो दिनों में 45 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, इसी से आप समझ सकते हैं कि फिल्म का क्रेज दर्शकों के बीच कितना धमाकेदार है। फिल्म की सफलता के बीच यह भी खबरें आने लगीं हैं कि मोहित सूरी की ये फिल्म कोरियन फिल्म की कॉपी है। सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा कहा जा रहा है कि सैयारा की कहानी कोरियन फिल्म A Moment To Remember की कहानी से बहुत मिलती जुलती है, जिसके बाद कुछ दर्शक मेकर्स पर गुस्सा भी जाहिर कर रहें हैं।
बता दें कि कोरियन फिल्म A Moment To Remember 2004 में रिलीज हुई थी, जो अब क्लासिक फिल्म बन चुकी है, पूरे सोशल मीडिया पर ही चर्चा हो रही है कि सैयारा की कहानी भी इसी कोरियन फिल्म की तरह है, लेकिन क्या सच में सैयारा कोरियन फिल्म की कॉपी है, इसके बारे में मेकर्स की ओर से कुछ भी ऑफशियल बयान नहीं दिया गया है। वहीं यह खबर सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स भी तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहें हैं।
एक यूजर ने लिखा, "नहीं ये फ्रेश मूवी है, मुझे बहुत पसंद आईं" दूसरे ने लिखा, "बॉलीवुड कॉपी के बिना कुछ और कर सकता है क्या।" तीसरे ने लिखा, "कॉपी करके भी बहुत अच्छा बनाया है, बहुत लोग तो कॉपी करके भी खराब कर देते हैं।" चौथे ने लिखा, "सिर्फ एक प्लाट सेम है, बाकी पूरी कहानी अलग है।" वहीं एक अन्य ने लिखा, "चाहे रीमेक हो या नहीं, मूवी बहुत अच्छी है।" इसी तरह यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहें हैं। बता दें कि सैयारा फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में हैं, दोनों की ये डेब्यू फिल्म है, दर्शकों को कहानी के साथ ही दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री बहुत पसंद आ रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!