Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin शो में सवी के साथ रजत की भी होगी वापसी, जानिए एक्टर ने क्या कहा

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सवी की वापसी का हिंट दिया गया है|

Shivani Tiwari
Published on: 1 May 2025 7:23 PM IST
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming
X

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming: स्टार प्लस पर आ रहे शो गुम है किसी के प्यार में इन दिनों TRP की लिस्ट में बहुत अधिक नीचे चला गया है, जी हां! जहां यह शो पहले टॉप 5 की लिस्ट में हुआ करता था, वहीं अब यह टॉप 10 की लिस्ट में भी नहीं है। जब से शो में जेनरेशन लीप आया है, तभी से शो की TRP लगातार गिरती जा रही है, लेकिन अब मेकर्स ने ऐसा दांव खेला है, जिसकी वजह से शो पहले की तरह टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हो सकता है। गुम है किसी के प्यार में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सवी की वापसी का हिंट दिया गया है, वहीं अब यह भी चर्चा होने लग गई है कि क्या रजत की भी शो में वापसी होगी, आइए जानते हैं।

गुम है किसी के प्यार में अपकमिंग ट्विस्ट (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode)

गुम है किसी के प्यार में शो का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसने दर्शकों के बीच उत्सुकता पैदा कर दी है, यही नहीं, दर्शक खुशी से उछल पड़े हैं। दरअसल गुम है किसी के प्यार में शो के नए प्रोमो में सवी की वापसी दिखाई गई है, सवी की वापसी के साथ ही तेजू की मौत हो जाएगी। सवी को दोबारा से इस शो में देख दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं है, इसी के साथ ही यह भी सवाल उठने लगा है कि क्या सवी के साथ ही रजत की भी शो में वापसी होगी। याद दिला दें कि सवी का किरदार अभिनेत्री भाविका शर्मा निभा रहीं हैं, जबकि रजत के किरदार में अभिनेता हितेश भारद्वाज नजर आए थे।

वहीं अब हितेश भारद्वाज ने खुद इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए सच बता दिया है कि क्या वे गुम है किसी के प्यार में दोबारा नजर आएंगे या नहीं। हितेश भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "अगर मुझे भी गुम है किसी के प्यार में का ऑफर दोबारा मिलता तो मेरे लिए भी अच्छा होता।" हितेश भारद्वाज के इस बयान से साफ है कि उन्हें मेकर्स ने शो के लिए दोबारा नहीं ऑफर भेजा, क्योंकि वे रजत के किरदार की मरा हुआ दिखाएंगे। गुम है किसी के प्यार में के नए प्रोमो में ही रजत की झलक एक फोटो के रूप में देखने को मिली थी, जिसे सवी ने अपने हाथों में पकड़ा हुआ था।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story