TRENDING TAGS :
Haq Trailer Review: रोंगटे खड़े कर देगा हक मूवी का ट्रेलर, देखें! ट्रेलर देख दर्शकों ने क्या कहा
Haq Movie Trailer Review: आइए जानते हैं कि हक मूवी के ट्रेलर को दर्शकों से कैसा रिस्पॉन्स मिला और उसके आधार पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी।
Haq Trailer Review: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी और यामी गौतम अपनी आने वाली कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म हक को लेकर चर्चाओं में बनें हुए हैं, बीते दिन इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया, जो तेजी से वायरल हो गया है। ट्रेलर में यामी गौतम के पॉवरफुल किरदार ने दर्शकों को इंप्रेस कर दिया है, वहीं इमरान हाशमी भी कुछ कम नहीं लग रहें हैं, आइए जानते हैं कि हक मूवी के ट्रेलर को दर्शकों से कैसा रिस्पॉन्स मिला और उसके आधार पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी।
हक मूवी ट्रेलर रिव्यू (Haq Movie Trailer Review)
इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म हक का ट्रेलर 27 अक्टूबर को एक ग्रैंड इवेंट आयोजित कर लॉन्च किया गया। बता दें कि ये फिल्म तीन तलाक के खिलाफ शाह बानो की ऐतिहासिक लड़ाई पर बनी हुई है, फिल्म का ट्रेलर बहुत ही शानदार है, इतने बेहतरीन डायलॉग और यामी गौतम की गजब की अदाकारी, ट्रेलर को दमदार बना रही है, कुछ सीन तो ऐसे हैं, जो रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं। इमरान हाशमी फिल्म में अब्बास का किरदार निभा रहें हैं, वहीं यामी गौतम शाजिया के किरदार में हैं, दोनों पति पत्नी के किरदार में हैं, लेकिन फिल्म की कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब शाजिया के पति ने उसे तीन तलाक देकर छोड़ दिया, जिसके बाद शाजिया बानो अपने पति अब्बास के खिलाफ एक जबरदस्त कानूनी लड़ाई लड़ती हैं। यहां देखें ट्रेलर-
अब यदि आपको यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म हक के ट्रेलर को मिल रही प्रतिक्रिया के बारे में बताएं तो दर्शक ट्रेलर से इंप्रेस हो चुके हैं, जी हां! ट्रेलर को पॉजिटिव प्रतिक्रिया ही मिल रही है, जिसे देख साफ है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर लेगी। एक दर्शक ने कहा, "बहुत ही शानदार ट्रेलर।" दूसरे ने लिखा, "यामी गौतम ने क्या गजब की एक्टिंग की है।" तीसरे दर्शक ने कहा, "यामी गौतम को इसके लिए नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए।" चौथे ने लिखा, "यामी गौतम का एक्सप्रेशन बाप रे...किसी और एक्ट्रेस को यहां सोच भी नहीं सकते... डायलॉग जबरदस्त... मूवी बहुत ही शानदार होगी।" पांचवें ने लिखा, "दो होनहार अभिनेता एक साथ।" वहीं एक अन्य ने लिखा, "यामी गौतम और इमरान हाशमी दोनों ने मिलकर आग लगा दी है।" इसी तरह ट्रेलर पर सिर्फ सकारात्मक प्रतिक्रिया ही देखने को मिल रही है।
कब रिलीज होगी फिल्म हक (Haq Movie Release Date)
यामी गौतम और इमरान हाशमी की हक फिल्म का निर्देशन सुपर्ण वर्मा ने किया है, इस फिल्म में इमरान और यामी के अलावा अलावा वर्तिका सिंह, दानिश हुसैन, शीबा चड्ढा और असीम हट्टंगड़ी जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स रेशु नाथ ने लिखे हैं। ये फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



