TRENDING TAGS :
Haq Movie Trailer: इमरान हाशमी-यामी गौतम की हक का ट्रेलर कब होगा रिलीज? जानें यहां
Haq Movie Trailer: आइए जानते हैं कि इमरान हाशमी और यामी की हक मूवी का ट्रेलर कब रिलीज किया जाएगा।
Haq Movie Trailer
Haq Movie Trailer: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी और अभिनेत्री यामी गौतम की मच अवेटेड फिल्म हक सुर्खियां बटोरने लग गई है, जी हां! ये फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। कुछ समय पहले ही हक का टीजर जारी किया गया था, जिसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी, वहीं अब मेकर्स द्वारा अनाउंस कर दिया गया है कि हक मूवी का ट्रेलर कब लॉन्च किया जाएगा, आइए जानते हैं कि इमरान हाशमी और यामी की हक मूवी का ट्रेलर कब रिलीज किया जाएगा।
हक मूवी का ट्रेलर कब होगा रिलीज
इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म हक को लेकर अभी से ही दर्शकों के बीच उत्सुकता देखने को मिल रही है। इमरान हाशमी ने फिल्म की नई झलक साझा करते हुए ट्रेलर रिलीज से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने अपनी एक ऑनस्क्रीन फैमिली की तस्वीर शेयर की, जिसमें इमरान हाशमी और यामी गौतम के साथ उनके तीन बच्चे नजर आ रहें हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए इमरान हाशमी ने कैप्शन में लिखा, "जो पूरा दिखता है, वो हमेशा पूरा नहीं होता... हक का ट्रेलर कल रिलीज़ होगा...फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।" यानी कि हक मूवी का ट्रेलर 27 अक्टूबर यानी कि कल जारी किया जाएगा।
इमरान हाशमी द्वारा हक के ट्रेलर से जुड़ी जानकारी मिलने पर फैंस खुशियां मना रहें हैं और अब वे कल का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, "मुझसे ट्रेलर देखने का अब और इंतजार नहीं हो रहा।" दूसरे ने लिखा, "ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।" इसी तरह दर्शक ट्रेलर पर अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहें हैं।
सच्ची घटना पर आधारित है हक की कहानी
इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म हक की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है, जी हां! 1985 के चर्चित शाह बानो बेगम केस पर दर्शायी गई है, जिसमें एक तलाकशुदा मुस्लिम महिला शाह बानो बेगम अपने पति मोहम्मद अहमद खान द्वारा गुजारा भत्ता दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ती है। शाह बानो बेगम को 5 बच्चे हो जाने के बाद उनके पति मोहम्मद अहमद खान तीन तलाक देकर छोड़ दिया था, जिसके बाद शाह बानो ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और अपने हक की लड़ाई लड़ी थी, उन्होंने ये केस जीता भी था। यामी गौतम का फिल्म में पॉवरफुल अंदाज देखने को मिलेगा। फिल्म 7 नवंबर को थिएटरों में देखने के लिए दर्शक तैयार हो जाएं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



