TRENDING TAGS :
Jatadhara Trailer: सस्पेंस से भरपूर, रोंगटे खड़े कर देगा जटाधरा का ट्रेलर, दर्शक बोले - एक नंबर
Jatadhara Movie Trailer: जटाधरा मूवी का ट्रेलर रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है, आइए आपको भी सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की जटाधरा मूवी का ट्रेलर दिखाते हैं।
Jatadhara Movie Trailer
Jatadhara Trailer Out: सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू अपनी आने वाली फिल्म जटाधरा को लेकर सुर्खियों में बनें हुए थे, मेकर्स ने ऐलान किया था कि आज इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा, मेकर्स के कहे अनुसार जटाधरा मूवी का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे महेश बाबू द्वारा लॉन्च किया गया। जटाधरा मूवी का ट्रेलर रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है, आइए आपको भी सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की जटाधरा मूवी का ट्रेलर दिखाते हैं।
जटाधरा मूवी का ट्रेलर रिलीज (Jatadhara Movie Trailer Release)
जटाधरा मूवी का धांसू ट्रेलर रिलीज हो गया है, ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है। ट्रेलर इतना सस्पेंस से भरपूर और भयानक है कि इसे देख दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए हैं, सोनाक्षी सिन्हा और शिल्पा शिरोडकर की अदाकारी की दर्शक तारीफ करते नहीं थक रहें हैं। पिशाचनी के किरदार में सोनाक्षी सिन्हा को देखते बन रहा है, उन्होंने बहुत ही खतरनाक रोल अदा किया है।
जटाधरा ट्रेलर रिव्यू (Jatadhara Movie Trailer Review)
जटाधरा मूवी का ट्रेलर देख दर्शकों का दिमाग हिल गया है, ट्रेलर देख दर्शक इसकी तारीफ करने में जुट चुके हैं, सबसे ज्यादा यदि किसी की तारीफ हो रही है तो वे सोनाक्षी सिन्हा ही हैं। एक दर्शक ने ट्रेलर के बारे में लिखा, "वॉव एक नंबर।" दूसरे ने लिखा, "भयंकर भौकाल।" तीसरे ने लिखा, "सोना ने बवाल मचा दिया है।" चौथे ने लिखा, "मेरे रोंगटे खड़े हो गए।" इसी तरह कमेंट बॉक्स में सिर्फ पॉजिटिव प्रतिक्रिया ही देखने को मिल रही है।
जटाधरा मूवी स्टार कास्ट (Jatadhara Movie Star Cast)
जटाधरा मूवी में सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू के साथ ही अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर, सुभलेखा सुधाकर, शिविन नारंग, राजशेखर अनिंगी, दिव्या विज, अरुणा अग्रवाल और दिव्या खोसला कुमार जैसे कलाकार इस फिल्म का हिस्सा हैं। जटाधरा का निर्देशन वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल द्वारा किया गया है, जबकि जी स्टूडियोज और प्रेरणा अरोड़ा द्वारा फिल्म का निर्माण किया गया है, ये ये फिल्म अगले महीने यानी कि 7 नवंबर को हिंदी और तेलुगु में रिलीज हो रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



