TRENDING TAGS :
Haunted 3D Ghosts Of The Past Teaser: डर से कांप जाएगी रूह, हॉटेंड थ्री डी गोस्ट ऑफ पास्ट का टीजर
Haunted 3D Ghosts Of The Past Teaser Review: विक्रम भट्ट की फिल्म हॉटेड थ्री डी का टीजर जारी
Haunted 3D Ghosts Of The Past Teaser (Image Credit- Social Media)
Haunted 3D Ghosts Of The Past Teaser: हॉटेंड थ्री डी 2011 में रिलीज हुई थी। जिसमें मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती अहम भूमिका में थे। दर्शकों को ये फिल्म काफी ज्यादा पसंद आई थी। अब जाकर इसका दूसरा पार्ट Haunted 3D Ghosts Of The Past रिलीज होने जा रहा है। जिसका टीजर आज रिलीज कर दिया गया है। चलिए जानते हैं कैसा है फिल्म का टीजर
हॉटेंड थ्री डी गोस्ट ऑफ द पास्ट टीजर रिव्यू (Haunted 3D Ghosts Of The Past Teaser Review In Hindi)-
Haunted 3D Ghosts Of The Past जिसका दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार था। अब जाकर उनका ये इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि आज महेश भट्ट जिन्होंने फिल्म का निर्माण किया है। इसका टीजर रिलीज कर दिया है। टीजर खौफ और डर से भरपूर है। एक बार फिर से उस खूबसूरत भूत के रूप में खौफनाक खतरे की वापसी हो चुकी है। टीजर की शुरूआत महाअक्षय चक्रवर्ती से होती है। जोकि एक हवेली में जाते हैं। जहाँ पर उनको एक लड़की दिखाई देती है। उस हवेली की खिड़कियाँ खुली होती है। वो अपने दोस्तों को इसके बारे में बताते हैं जिसके बारे में उनके दोस्त उनपर भरोसा नहीं करते हैं। वो उस लड़की का पीछा करते हैं। तब उनको वहाँ पर उस खूबसूरत लड़की की जगह एक खौफनाक और डरावना भूत दिखाई देता है। फिल्म के टीजर ने दर्शकों के मन में फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ा दिया है।
विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित महेश भट्ट और आनंद पंडित द्वारा प्रस्तुत, महाअक्षय चक्रवर्ती और चेतना पांडे अभिनीत और अनंद पंडित, राकेश जुनेजा और श्वेतांबरी भट्ट द्वारा निर्मित ये फिल्म पहले 26 सिंतबर 2025 को रिलीज होने वाली है। लेकिन अब जाकर टीजर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट जारी की गई है। फिल्म सिनेमाघरों में 21 नवंबर 2025 को रिलीज होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!