TRENDING TAGS :
Hera Pheri 3 Teaser: हेरा फेरी 3 के टीजर की तस्वीरें हुई सोशल मीडिया पर लीक, देखें
Hera Pheri 3 Promo: परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की फिल्म हेरा फेरी 3 के वीडियो अनॉउंसमेंट सेट से लीक हुई तस्वीरें
Hera Pheri 3 Announcement Video Photo Leak (Image Credit-Social Media)
Hera Pheri 3 Teaser: हेरा फेरी फ्रेंचाइजी की अबतक दो किस्ते आ चुकी हैं। जिसमें से दोनों किस्तें दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई है। अब जाकर हेरा फेरी की तीसरी किस्त का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। Hera Pheri 3 को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर खबरें आती रही हैं। तो वहीं अब जाकर हेरा फेरी 3 के अनॉउंसमेंट वीडियो का फोटो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है।
हेरा फेरी 3 का अनॉउंसमेंट वीडियो की फोटो हुई लीक (Hera Pheri 3 Announcement Video Photo Leak)-
हेरा फेरी 3 को लेकर लगातार खबरें आ रही है। तो वहीं कुछ समय पहले हेरा फेरी 3 को लेकर परेश रावल ने अनॉउंस किया था कि वो Hera Pheri 3 नहीं करेंगे। जिसके बाद Hera Pheri 3 की टीम ने उनपर केस पर भी किया था। तो वहीं बाद में जाकर Hera Pheri 3 में परेश रावल ने अपनी वापसी की अनॉउंसमेंट कर दी। तो वहीं परेश रावल ने कहा कि बिना अपने साथियों के अधूरा है बाबूराव का किरदार, जिसके बाद क्लियर हो गया कि परेश रावल Hera Pheri 3 में बाबूराव के किरदार में नजर आएंगे। तो वहीं परेश रावल ने ये भी बताया कि Hera Pheri 3 की शूटिंग अगले साल फरवरी-मार्च के महीने में शुरू होगी। जिसके बाद दर्शकों के मन में फिल्म को लेकर उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है। तो वहीं अब जाकर सोशल मीडिया पर Hera Pheri 3 का अनॉउंसमेंट फोटो वायरल हो रहा है।
बता दे कि हेरा फेरी 3 के प्रोमों के लिए पहले ही शूटिंग हो चुकी है। जिसके बारे में खुद सुनील शेट्टी ने बताया था। तो वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो हेरा-फेरी 3 का अनॉउंसमेंट वीडियो का फोटो बताया जा रहा है। लेकिन अभी तक ऑफिशियल अनॉउंसमेंट नहीं किया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!