TRENDING TAGS :
Archita Phukan Video: एडल्ट स्टार अर्चिता फुकन निकलीं फेक, वायरल गर्ल को लेकर हुआ शॉकिंग खुलासा
Archita Phukan Latest Video: अर्चिता फुकन के बारे में एक हैरान कर देने वाली बात पता चली है, आइए बताते हैं।
Archita Phukan Latest Video
Archita Phukan Latest Video: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अर्चिता फुकन का नाम लगातार ट्रेंड कर रहा है, जी हां! उनका सिर्फ नाम ही ट्रेंडिंग में नहीं बना है, बल्कि सोशल मीडिया पर उनके बोल्ड वीडियो भी वायरल हो रहें हैं। सिर्फ यही नहीं अर्चिता फुकन को लेकर तरह-तरह की कहानियां भी सुनने को मिल रही है, अर्चिता फुकन का नाम अचानक से सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरने लगा, कुछ दिन पहले अमेरिकी एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट संग उनकी तस्वीरें वायरल हुईं, जिसके बाद यह चर्चा होने लग गई कि अर्चिता फुकन ने भी एडल्ट इंडस्ट्री ज्वाइन कर ली, वहीं अब अर्चिता फुकन के बारे में एक हैरान कर देने वाली बात पता चली है, आइए बताते हैं।
एडल्ट स्टार अर्चिता फुकन निकलीं फेक
अर्चिता फुकन जो कि इंस्टाग्राम पर बेबी डॉल अर्ची के नाम से मशहूर हैं, वे रियल नहीं, बल्कि फेक हैं, जी हां! अर्चिता फुकन को AI के द्वारा बनाया गया है। अब जाकर इस फर्जी अकाउंट का पर्दाफाश हो चुका है, और इस पूरे मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।
असम के डिब्रूगढ़ में प्रतीम बोरा नाम के एक व्यक्ति को इस मामले में गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद उनसे शॉकिंग खुलासा किया। प्रतीम बोरा ने बताया कि उसने अर्चिता फुकन के इंस्टाग्राम अकाउंट से उनकी तस्वीरें ली और AI के जरिए उन तस्वीरों को एडिट कर बोल्ड कंटेंट बनाना शुरू कर दिया। प्रतीम बोरा ने अर्चिता फुकन का फेक पेज बनाने की वजह का भी खुलासा किया। प्रतीम ने कहा कि अर्चिता फुकन ने प्रतीम संग रिश्ता तोड़ लिया था, जिसके कारण गुस्से में आकर प्रतीम ने ऐसा कदम उठाया। अर्चिता फुकन नाम की युवती ने अमेरिकी एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट संग वायरल हो रही अपनी तस्वीर के बारे में बताते हुए कहा कि केंड्रा संग उनकी तस्वीर मॉर्फ करके बनाई गई थी। आरोपी प्रतीम ने महिला को बदनाम करने के लिए ऐसा किया था। प्रतीम बोरा कई हफ्तों से इस फेक प्रोफाइल को ऑपरेट कर रहा था, जिसके बाद फुकन के भाई की शिकायत पर शनिवार शाम उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि प्रतीम बोरा को फोन ट्रेस करके उसे टिनसुकिया के एक किराए के अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया, उसके फोन और लैपटॉप को जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge