TRENDING TAGS :
Viral Video: दिल पे चलायी छुरियां वायरल सिंगर राजू कलाकार दिखे सोनू निगम के साथ, वीडियो हुआ वायरल
Dil Pe Chalai Churiya Viral Song: राजू कलाकार अब बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम संग गाना गाते नजर आए, आइए आपको भी उनका वीडियो दिखाते हैं।
Dil Pe Chalai Churiya Viral Song
Dil Pe Chalai Churiya Viral Song: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक गाना बहुत ही धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जी हां! हर दूसरी-तीसरी Reel स्क्रॉल करने के बाद, अगली Reel में यही गाना सुनाई दे रहा है, सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स ही नहीं, बल्कि तमाम सेलेब्स भी इस गाने पर Reel बना रहें हैं, हम जिस गाने की बात कर रहें हैं उसका नाम दिल पे चलायी छुरियां है। पत्थर बजाकर एक शख्स ने ये गाना गाया और उसका ये गाना इतनी तेजी से वायरल हुआ कि वह रातों रात स्टार बन गया, हम जिस शख्स की बात कर रहें हैं, उसका नाम राजू कलाकार है। राजू कलाकार अब बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम संग गाना गाते नजर आए, आइए आपको भी उनका वीडियो दिखाते हैं।
सोनू निगम संग राजू कलाकार का वीडियो वायरल (Sonu Nigam Raju Kalakar Video Viral)
राजू कलाकार अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, पत्थर बजाकर दिल पे चलायी छुरियां गाना गाकर उन्होंने देश भर में अपनी पहचान बना ली है, राजू कलाकार का वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हुआ, उनके वीडियो पर 183 मिलियन से अधिक व्यूज आ चुके हैं। राजू कलाकार रातों राम फेमस हो गए, इतना ही नहीं, वे बॉलीवुड की बड़ी बड़ी पार्टियों में भी स्पॉट हो रहें हैं, राजू कलाकार अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सभी वीडियोज शेयर कर रहें हैं, वहीं अब राजू कलाकार का वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में राजू कलाकार सिंगर सोनू निगम के साथ नजर आ रहें हैं। राजू कलाकार सोनू निगम के साथ भी दिल पे चलाई छुरियां गाना गा रहें हैं, सोनू निगम और राजू कलाकार की जुगलबंदी लोगों को बेहद पसंद आ रही है, राजू कलाकार के गाने को सोनू निगम जमकर एंजॉय कर रहें हैं। बता दें कि राजू कलाकार द्वारा पत्थर बजाकर गाए गए गाने को दिल पे चलाई छुरियां को ओरिजिनल आवाज सोनू निगम ने ही दी है।
सोनू निगम और राजू कलाकार के वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहें हैं, फैंस सोनू निगम की खूब तारीफ कर रहें हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "सोनू लेजेंड हैं।" दूसरे ने लिखा, "अरे वाह सोनू निगम सर के साथ।" इसी तरह यूजर्स वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहें हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge