TRENDING TAGS :
Bhojpuri Video Song: भोजपुरी का नया रोमांटिक सॉन्ग, बारिश में रोमांस करते दिखे प्रवेश लाल-नीलम गिरी
Bhojpuri Video Song: हम बारिश बन के आ जाईब गाना हाल ही में रिलीज हुआ है,और यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है|
Bhojpuri Video Song
Bhojpuri Romantic Song: भोजपुरी गाने आज कल यूट्यूब पर खूब ट्रेंड करते हैं, सिर्फ यूट्यूब पर ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी भोजपुरी गाने धड़ल्ले से वायरल होते हैं और दर्शक भोजपुरी गानों पर जमकर रील भी बनाते हैं। जहां भोजपुरी में एक से एक बेहद अश्लील गाना सुनने को मिलता है, वहीं इसी बीच एक ऐसा रोमांटिक गाना सामने आया है, जिसकी खूब तारीफ की जा रही है, गाने का टाइटल "हम बारिश बन के आ जाईब" (Hum Barish Ban Ke Aa Jaee Bhojpuri Gana) है, आइए दिखाते हैं।
हम बारिश बन के आ जाईब भोजपुरी रोमांटिक सॉन्ग (Hum Barish Ban Ke Aa Jaee Song)
भोजपुरी गाने में आपको हर तरह के गाने सुनने को मिलेंगे, वहीं अब बारिश के मौसम पर भी एक रोमांटिक गाना रिलीज किया गया है, जो यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है, जो बहुत ही खूबसूरत है। "हम बारिश बन के आ जाईब" गाना हाल ही में रिलीज हुआ है,और यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस गाने में भोजपुरी अभिनेत्री नीलम गिरी और अभिनेता प्रवेश लाल यादव नजर आ रहें हैं, दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों के पसीने छुड़ा दिए हैं।
"हम बारिश बन के आ जाईब" गाने में नीलम गिरी और प्रवेश लाल यादव की रोमांटिक केमिस्ट्री बेहद प्यारी लग रही है, दोनों बारिश में भीगकर खूब रोमांस कर रहें हैं। गाने की लिरिक्स जबरदस्त है। बताते चलें कि 'हम बारिश बन के आ जाईब’ गाने की लिरिक्स धरम हिंदुस्तानी द्वारा लिखा गया है, गाने को अपनी खूबसूरत आवाज से सजाया है सुगम सिंह ने, जबकि इसके म्यूजिक डायरेक्टर साजन मिश्रा हैं। इस रोमांटिक गाने को दर्शक प्रवेश लाल ऑफिशियल म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। प्रवेश लाल और नीलम गिरी के इस गाने को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है, इस गाने को देख दर्शकों का यही कहना है कि सालों बाद इतना अच्छा रोमांटिक गाना भोजपुरी में आया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge