TRENDING TAGS :
Lucknow News: एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर के साथ लखनऊ पहुंचे एक्टर राजकुमार राव, प्रतिभा सिनेमा हॉल में हुई मलिक' के गाने की लॉन्चिंग
Lucknow News: बॉलीवुड के चर्चित एक्टर राजकुमार राव शुक्रवार को अपनी आने वाली फिल्म मालिक के गाने की लॉन्चिंग के मौके पर नवाबों के शहर लखनऊ पहुंचे। इस दौरान उनके साथ फिल्म की एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर भी रहीं।
Actor Rajkumar Rao reached Lucknow with actress Manushi Chillar song launch of Malik
Lucknow News: बॉलीवुड के राइजिंग स्टार व चर्चित एक्टर राजकुमार राव शुक्रवार को अपनी आने वाली फिल्म मालिक के गाने की लॉन्चिंग के मौके पर नवाबों के शहर लखनऊ पहुंचे। इस दौरान उनके साथ फिल्म की एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर भी रहीं। लखनऊ के विधानसभा मार्ग पर बने प्रतिभा सिनेमा हॉल में होने वाली गाने की लॉन्चिंग के लिए पहुंचे दोनों सितारों को देखने के लिए फैन्स की भारी भीड़ मौजूद रही।
सिनेमा हॉल के बाहर दिखी फैन्स की भीड़, मालिक-मालिक कहकर मचाया शोर
मालिक फ़िल्म के प्रमोशन के लिए जैसे ही एक्टर राजकुमार राव सिनेमा हॉल के बाहर पहुंचे वैसे ही उनकी गाड़ी रुकते ही भारी संख्या में खड़े फैन्स ने शोर मचाना शुरू कर दिया। फैन्स हाथ उठाकर मालिक मालिक चिल्लाते हुए राजकुमार राव से हाथ मिलाने का प्रयास करने लगे। इसी बीच अपनी गाड़ी से उतारकर राजकुमार राव ने हाथ हिलाकर वेव किया। गाड़ी से बाहर निकलकर राजकुमार राव एक्ट्रेस के साथ सिनेमा हॉल की बालकनी तक पहुंचे और वहां अपनी मालिक फ़िल्म का चर्चित डायलॉग बोला। उन्होंने कहा कि 'हम मजबूर बाप का बेटा है किस्मत थी हमारी और आपको मजबूत बेटा का बाप बनना पड़ेगा यह किस्मत है आपकी'। उनका डायलॉग सुनकर सभी फैन्स ने जमकर तालियां बजाईं।
गाने की लॉन्चिंग के बाद बोले राजकुमार राव, कहा- 'लखनऊ हमें अपना दूसरा घर लगता है'
प्रतिभा सिनेमा हॉल में 'मालिक' फ़िल्म के गाने की लॉन्चिंग के बाद थिएटर में बैठकर फैन्स ने राजकुमार राव को सुना। वहीं मीडिया से बात करते हुए एक्टर राजकुमार राव ने कहा कि इस फ़िल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के लखनऊ, उन्नाव समेत कई जिलों में हुई है। उन्होंने कहा कि लखनऊ शहर में अब इतना आना जाना हो जाता है कि लखनऊ अब हमें अपना दूसरा घर लगने लगा है। यहां आने पर ऐसा लगता है कि जैसे दूसरे घर आ गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लखनऊ वालों में एक सबसे खास बात है कि यहां लोग मालिक बनकर पैदा नहीं भी होते हैं तो भी मालिक बन जाते हैं। उन्होंने फैन्स से कहा कि 11 जुलाई को लखनऊ के हर थियेटर को मालिक का थियेटर बनाना है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge