TRENDING TAGS :
Hera Pheri 3 में Paresh Rawal की जगह बाबू भैया का किरदार निभाएंगे ये एक्टर
Hera Pheri 3 Paresh Rawal: हेरा फेरी 3 को परेश रावल ने बीच में ही छोड़ दिया है, अब उनकी जगह जानिए कौन-सा एक्टर निभाएगा बाबू भैया का किरदार
Hera Pheri 3 Paresh Rawal (Image Credit-Social Media)
Hera Pheri 3 Update: परेश रावल ने Hera Pheri 3 से दूरी बना ली है, जिसके बारे में उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर अनॉउंसमेंट किया है। उनकी इस घोषणा से अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी समेत उनके सभी सह-कलाकार हैरान रह गए हैं। Paresh Rawal ने बताया कि वह अब हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) का हिस्सा नहीं है। लेकिन इसका रचनात्मक मतभेदों से कोई लेना-देना नहीं है। मैं यह रिकॉर्ड में रखना चाहता हूँ कि Hera Pheri 3 से बाहर निकलने का मेरा फैसला रचनात्मक मतभेदों के कारण नहीं था। मैं दोहराता हूँ कि फिल्म निर्माता के साथ कोई रचनात्मक असमति नहीं है। मैं फिल्म निर्देशक श्री प्रियदर्शन के प्रति अपार प्रेम, सम्मान और विश्वास रखता हूँ। जिसके बाद ये क्लियर हो गया कि अब Hera Pheri 3 में परेश रावल बाबू भैया का किरदार प्ले नहीं करेंगे। चलिए जानते हैं यदि परेश रावल Hera Pheri 3 में बाबू भैया का किरदार प्ले नहीं करेंगे तो उनकी जगह कौन-सा एक्टर नजर आएगा।
हेरा फेरी 3 में परेश रावल की जगह नजर आएगा ये एक्टर (Hera Pheri 3 Replace Paresh Rawal These Actor)-
हेरा फेरी 3 के निर्मताओं-केप ऑफ गुड फिल्म्स ने परेश रावल को एक कानूनी नोटिस भेजी है, जिसमें फिल्म में निवेश की गई राशि के लिए 25 करोड़ रूपए का हर्जाना मांगा गया है, जो अब उनके गैर-पेशेवर व्यवहार के कारण खो गया है। रिपोर्ट ने बताया कि- केप ऑफ गुड फिल्म्स ने कई हितधारकों से Hera Pheri 3 के अधिकार खरीदे थे और फिल्म पर मौजूद सभी कर्ज भी चुकाए थे। करोड़ो खर्च के बाद मेकर्स Hera Pheri 3 को 20 साल बाद बड़े पर्दे पर वापस लाने का विचार बना रहे हैं।
तो वहीं अब परेश रावल ने हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) से दूरी बना ली है। जिसके बाद से ये खबरें आ रही हैं कि अब हेरा फेरी 3 में परेश रावल का किरदार कौन प्ले करेगा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट के अनुसार Hera Pheri 3 में परेश रावल के किरदार के लिए पंकज त्रिपाठी, बमन इरानी, संजय मिश्रा और राजपाल यादव का नाम सजेस्ट किया है। जिसमें सबसे ज्यादा पंकज त्रिपाठी और संजय मिश्रा को लोगों ने पसंद किया है।
लेकिन मेकर्स ने अभी तक ये क्लियर नहीं किया है। कि हेरा फेरी 3 में परेश रावल का किरदार बाबू भैया कौन प्ले करेगा। दर्शक अभी भी इस उम्मीद में है कि परेश रावल की फिर से वापसी हो। क्योंकि ये रोल काफी आइकॉनिक है, जो केवल परेश रावल पर ही शूट करता है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge