TRENDING TAGS :
Housefull 5 Advance Booking Report: हाउसफुल 5 हिट या फ्लॉप जाने कितने बिके टिकट
Housefull 5 Advance Booking Report: अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, चलिए जानते हैं पहले दिन कितना कलेक्शन करेगी फिल्म
Housefull 5 Advance Booking Collection Day 1 (Image Credit- Social Media)
Housefull 5 Advance Booking Collection: साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल 5 ने आधिकारिक तौर पर 6 जून 2025 को अपनी नाटकीय रिलीज से ठीक पहले वैश्विक स्तर पर एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। इस फ्रैंचाइजी की पांचवी फिल्म में एक अनूठा मोड़ है, दो अलग-अलग अंत-एक सिंगल स्क्रीन के लिए और दूसरा मल्टीप्लेस के लिए, Housefull 5 दो वैकल्पिक अंत होंगे, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप इसे कहाँ देखना चाहते हैं। यह भारतीय सिनेमा में पहली बार की गई प्रचार रणनीति है, जिसे दोबारा देखने वालों की संख्या बढ़ाने और दर्शकों के बीच चर्चा पैदा करने के लिए डिजाइन किया गया है। चलिए जानते हैं Housefull 5 ने पहले दिन कितना एडवांस बुकिंग किया है।
हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 ( Housefull 5 Box Office Collection Day 1)-
हाउसफुल 5 इस फ्रैंचाइज का पागलपन, तबाही और मसाला वापस लाने का वादा करता है। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने लिखा और निर्मित किया है और तरूण मनसुखानी ने निर्देशित किया है। फिल्म में 19 अभिनेताओं की एक सर्वकालिक रिकॉर्ड संख्या भी है, जिसमें जो अपनी बेहतरीन कॉमेडी टाइमिंग के साथ वापस आ रहे हैं। इसमें दिग्गज रिेतेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की वापसी के साथ-साथ जैकलीन फर्नाडीज, सोनम बाजवा, नगरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह और कई अन्य कलाकारों की एक शानदार टीम भी शामिल है।
हाउसफुल 5 (Housefull 5) सिर्फ कॉमेडी और हंसी का तड़का नहीं है, यह एक लग्गजरी क्रूज पर एक बेहतरीन कॉमेडी-मर्डर मिस्ट्री है। इसमें कई तरह के उतार-चढ़ाव, गलत पहचान के मामले संगीतमय तबाही और अब दो बहुत अलग क्लाइमेक्स देखने को मिलेगा। Housefull 5 के अबतक कुल 1 लाख तक टिकट बिक चुके हैं। आने वाले समय में इसके टिकट बिक्री में और बढ़ोत्तरी दर्ज की जा सकती है। फिल्म के यदि कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट कि मानें तो फिल्म पहले दिन 30 करोड़ रूपए तक का कलेक्शन कर सकती है। लेकिन अभी सटीक कलेक्शन के बारे में बताना जल्दबाजी होगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge