TRENDING TAGS :
Housefull 5 Review: हाउसफुल 5 को मिला गंदा रिव्यू, क्रिटिक ने कहा- अक्षय तुम्हें शर्म आनी चाहिए
Housefull 5 First Review: हाउसफुल 5 का पहला रिव्यू भी सामने आ चुका है, आइए जानते हैं कि हाउसफुल 5 फिल्म कैसी है।
Housefull 5 First Review
Housefull 5 Review: अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 इस शुक्रवार यानी कि 6 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है, फिल्म के ट्रेलर और गानों ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है, अब दर्शकों को इंतजार है तो फिल्म की रिलीज का। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है और अब आज से हाउसफुल 5 की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। एडवांस बुकिंग के बीच हाउसफुल 5 का पहला रिव्यू भी सामने आ चुका है, आइए जानते हैं कि हाउसफुल 5 फिल्म कैसी है।
हाउसफुल 5 रिव्यू (Housefull 5 First Review)
हाउसफुल 5 की रिलीज में अब सिर्फ एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है, फिल्म की पूरी टीम बहुत ही तगड़े से फिल्म को प्रमोट कर रही है। फैंस भी फिल्म देखने के लिए इतने उतावले हुए हैं कि वे एडवांस बुकिंग शुरू होते ही फर्स्ट डे फर्स्ट शो की टिकट बुक करने में जुट चुके हैं। एडवांस बुकिंग के आंकड़ों के अनुसार ये फिल्म ओपनिंग डे पर 28 से 30 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है, लेकिन इसी बीच एक फिल्म क्रिटिक ने हाउसफुल 5 को ऐसा रिव्यू दिया है कि आप सोच में पड़ जाएंगे कि ये फिल्म देखना चाहिए की नहीं।
फिल्म क्रिटिक Umair Sandhu ने ट्विटर पर हाउसफुल 5 का रिव्यू किया है, उन्होंने लिखा, "हाउसफुल 5 का फर्स्ट रिव्यू....हर चमकने वाली चीज सोना नहीं होती! सभी कलाकारों के घटिया अभिनय के साथ बोरिंग कॉमेडी!! भारत में बनी अब तक की सबसे खराब कॉमेडी में से एक! पूरी तरह से सिरदर्द और जबरदस्ती की गई सस्ती कॉमेडी। अक्षय कुमार शर्म आनी चाहिए तुम्हें। अपना पैसा बचाओ और इसे छोड़ दो।" Umair Sandhu के रिव्यू ने दर्शकों को चकित कर दिया है।
हाउसफुल 5 स्टार कास्ट (Housefull 5 Star Cast)
अपकमिंग कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में बनी है, इस फिल्म का बजट 375 करोड़ रुपए है। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और संजय दत्त, नाना पाटेकर, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, चंकी पांडे, जॉनी लीवर और निकितिन धीर, नरगिस फाखरी, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह और सौंदर्या शर्मा जैसे एक्टर्स हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!