TRENDING TAGS :
Jaya Bachchan अमिताभ बच्चन से नहीं बॉलीवुड के इस विलेन से करती थी प्यार, तस्वीरें हुई वायरल
Jaya Bachcan Love Life: जया बच्चन की इस समय सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के इस एक्टर संग तस्वीरें वायरल हो रही है, दोनों कभी करते थे एक-दूसरे से प्यार किया गया दावा
Jaya Bachchan Danny Denzongpa Photos Viral (Image Credit-Social Media)
Jaya Bachchan Love Life: जया बच्चन जो कभी बॉलीवुड की सबसे मशहूर एक्ट्रेस में से एक हुआ करती थी। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी। जया बच्चन ने 1963 में बंगाली फिल्म महानगर में काम किया है। जिसके बाद उन्होंने 1971 में बॉलीवुड फिल्म गुड्डी से डेब्यू किया। जिसमें धर्मेंद्र जैसे बड़े एक्टर थे। उसके बाद Jaya Bachchan को लगातार कई बड़े एक्टर्स के साथ फिल्में मिलती गई। लेकिन जब उनकी मुलाकात अमिताभ बच्चन से हुई, उस समय वो एक बड़ी एक्ट्रेस बन चुकी थी। जंजीर फिल्म में दोनों की मुलाकात हुई। जिसके बाद दोनों 1973 में शादी रचा ली और आजतक दोनों एक-दूसरे के साथ हैं। तो वहीं अब जाकर जया बच्चन का नाम बॉलीवुड एक मशहूर विलेन के साथ जुड़ रहा है। कहा जा रहा है कि जया बच्चन अमिताभ बच्चन से पहले इनकों डेट करती थी।
जया बच्चन का नाम जुड़ चुका है डैनी डेन्जोंगपा के साथ तस्वीरें वायरल (Jaya Bachchan Danny Denzongpa Relationship Rumors)-
बता दे कि इस समय सोशल मीडिया पर जया बच्चन (Jaya Bachchan) राज्यसभा में अपने द्वारा दिए हुए भाषण की वजह से काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं। जहाँ पर Jaya Bachchan ऑपेरशन सिंदूर पर बात करती है। बता दे कि जया बच्चन सपा से राज्यसभा की सदस्य हैं। जहाँ उनके इस भाषण की लोग तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कई लोग जया बच्चन को ट्रोल भी कर रहे हैं।
तो वहीं इन सबके बीच जया बच्चन का नाम बॉलीवुड के मशहूर विलेन Danny Denzongpa के साथ जुड़ रहा है। उनके साथ उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही हैं। कहा जा रहा है कि जया बच्चन अमिताभ बच्चन से पहले Danny Denzongpa को पसंद करती थी।
बता दे कि एक बार Danny Denzongpa ने बताया था कि वो और जया बच्चन एक ही कॉलेज में थे। जहाँ पर उनका नाम काफी बड़ा था। जिसकी वजह से कोई सही से बोल नहीं पाता था। जया बच्चन के कहने पर उन्होंने अपना नाम डैनी रखा था। अब जया बच्चन और डैनी एक-दूसरे को डेट करते थे या सिर्फ दोनों एक अच्छे दोस्त थे। इसके बारे में तो यही बता सकते हैं। क्योंकि दोनों ने कभी इसपर किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!