TRENDING TAGS :
Jolly LLB 3 Song Bhai Vakeel Hai: जॉली एलएलबी 3 का पहला गाना भाई वकील है हुआ रिलीज, देखें
Jolly LLB 3 Song Bhai Vakeel Hai Out: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 का पहला गाना भाई वकील है हुआ रिलीज, जानिए कैसा है
Jolly LLB 3 Song Bhai Vakeel Hai Out (Image Credit-Social Media)
Jolly LLB 3 Song Bhai Vakeel Hai : जॉली एलएलबी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कोर्टरूम ड्रामा पर आधारित पसंद की जाने वाली फ्रेंचाइजी में से एक है। जॉली एलएलबी के दो पार्ट आ चुके हैं। दोनों पार्टों में अलग-अलग जॉली की कहानी को दिखाया गया। पहले पार्ट में अरशद वारसी ने जॉली का किरदार निभाया था। तो वहीं दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार ने जॉली का किरदार निभाया। अब जाकर Jolly LLB 3 आ रही है। जिसमें दोनों जॉली एक-दूसरे के आमने-सामने हैं। और ये प्रूफ करने में लगे हुए हैं कि असली जॉली कौन-सा है। Jolly LLB 3 का पहले टीजर जारी कर दिया गया है। अब जाकर Jolly LLB 3 का पहला गाना भाई वकील है रिलीज हो गया है।
जॉली एलएलबी 3 का गाना भाई वकील है रिलीज (Jolly LLB 3 Song Bhai Vakeel Hai Out)-
उत्साह आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है Jolly LLB 3 के टीजर के बाद पहला गाना रिलीज कर दिया गया है। जिसका टाइटल भाई वकील है रखा गया है। गाने में दोनों जॉली ऑपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं। गाने के बोल काले-काले कोट वाले है। जिसमें Akshay Kumar और Arshad Warsi दोनों ही इस गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। यह गाना जन-आकर्षण व्यंग्य और वकीली बहादुरी का मिश्रण है। कल इसका टीजर रिलीज किया गया था। आज पूरा गाना रिलीज कर दिया गया है। Jolly LLB 3 का गाना भाई वकील है रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है।
जॉली एलएलबी 3 के बारे में (About Jolly LLB 3)-
सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित इस फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त काफी खास होने वाली है क्योंकि इसमें आखिरकार दोनों जॉली एक साथ आ रहे हैं। अक्षय कुमार जगदीश्वर जॉली मिश्रा की अपनी भूमिका निभाएंगे, जबकि अरशद वारसी जगदीश जॉली त्यागी के रूप में वापसी कर रहे हैं। दोनों की अलग-अलग शैलियाँ पहली बार एक ही अदालत में आमने-सामने होंगी। जिससे यह फ्रैंचाइजी की अबतक की सबसे मनोरंजक टक्कर होने की उम्मीद है। सौरभ शुक्ला जज त्रिपाठी के रूप में वापसी कर रहे हैं। हुमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव भी फिल्म का हिस्सा है। फिल्म सिनेमाघरों में 19 सिंतबर 2025 को रिलीज होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!