TRENDING TAGS :
Jr NTR Video: वॉर 2 की असफलता के बाद प्रेशर में आए एनटीआर पहचान पाना मुश्किल देखें
Junior NTR New Movie: जूनियर एनटीआर ने अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए बदला पूरा लुक नेटिजन्स ने कहा- प्रेशर में आकर किया
Jr NTR Viral Video (Image Credit-Social Media)
Jr NTR Video: साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। इससे पहले Jr NTR अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म वॉर 2 को लेकर सुर्खियों में थे। वॉर 2 (War 2) में जूनियर एनटीआर के साथ ऋतिक रोशन नजर आए थे। फिल्म से मेकर्स को काफी ज्यादा उम्मीदे थी। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास सफल नहीं रहे। और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बजट के इतना भी नहीं कलेक्शन किया है। तो वहीं जूनियर एनटीआर का इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उनको पहचान पाना मुश्किल है।
जूनियर एनटीआर का बदला पूरा लुक वीडियो वायरल ( Junior NTR Video Viral Netizens Trolled Him)-
वॉर 2 की असफलता के बाद जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की दोस्ती पर असर दिखाई दिया। जहाँ ऋतिक रोशन जूनियर एनटीआर को सोशल मीडिया पर फॉलो करते थे। तो वहीं वॉर 2 की असफलता के बाद ऋतिक रोशन ने जूनियर एनटीआर को अनफॉलो कर दिया। तो वहीं Jr NTR किसी को भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलो नहीं करते हैं। इन सबके बीच अब जाकर Jr NTR का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो जिम में वर्कऑउट करते हुए नजर आ रहे हैं। जूनियर एनटीआर काफी ज्यादा स्लिम हो गए हैं। उनका ये वीडियो देखकर नेटिजन्स तरह-तरह की बाते कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा- "ऋतिक रोशन से मिलकर अनप्रेशर में आ गए हैं।" तो वहीे एक यूजर ने लिखा- "ऋतिक रोशन के संगत का असर है"
जूनियर एनटीआर अपकमिंग मूवी (Jr NTR Upcoming Movie)-
जूनियर एनटीआर वॉर 2 के बाद प्रशांत नील के साथ अपनी अगली फिल्म एनटीआर नील में नजर आएंगे। शायद उस फिल्म की ही तैयारी जूनियर एनटीआर कर रहे हैं। इलरे अलावा दशहरा वाले दिन एनटीआर और प्रशांत नील की फिल्म को लेकर अनॉउंसमेंट किया जाएगा। तो वहीं जूनियर एनटीआर इसके अलावा देवारा 2 में भी नजर आएंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!