TRENDING TAGS :
War 2 Response: खराब VFX, ना कोई लॉजिक, इस एक्टर ने की वॉर 2 की खूब बेइज्जती
War 2 X Review In Hindi: एक जाने माने एक्टर ने वॉर 2 मूवी की जमकर बेइज्जती की है, उन्होंने कहा है फिल्म में कुछ लॉजिक ही नहीं है|
War 2 X Review In Hindi (Photo- Social Media)
War 2 X Review In Hindi: ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की फिल्म वॉर 2 आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई थी, बता दे कि वॉर 2 मूवी को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ था, आज जब फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है तो दर्शक फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में टूट पड़े हैं, वॉर 2 को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है, वहीं इसी बीच एक जाने माने एक्टर ने वॉर 2 मूवी की जमकर बेइज्जती की है, उन्होंने कहा है फिल्म में कुछ लॉजिक ही नहीं है, आइए बताते है कि किस एक्टर ने वॉर 2 को खराब रिव्यू दिया है।
KRK ने की वॉर 2 की खूब बेइज्जती (KRK On War 2)
एक्टर और मूवी क्रिटिक कमल आर खान बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्मों का रिव्यू जरूर करते हैं, वहीं आज दो बड़ी फिल्में रिलीज हुईं हैं तो भला वे कैसे पीछे रहते, उन्होंने ट्विटर पर फिल्म देखने के बाद अपना रिव्यू किया और फिल्म के साथ ही एक्टर की भी जमकर बेइज्जती की है। बता दें कि केआरके ने वॉर 2 का रिव्यू करते हुए दो ट्वीट किए हैं।
KRK ने अपने पहले ट्वीट में वॉर 2 मूवी के एक सीन का वीडियो शेयर किया है, इसके साथ उन्होंने लिखा, "Lol... फिल्म शुरू होने के 30 मिनट के बाद लिंगू जूनियर NTR की ये घटिया एंट्री है वॉर 2 में...बहुत ही खराब VFX"
केआरके यहीं नहीं रुके, उन्होंने एक और ट्वीट किया, अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने जूनियर NTR और ऋतिक रोशन की तस्वीर शेयर की, इसके साथ उन्होंने लिखा, "ये दोनों लिंगू और टकला (जूनियर NTR और ऋतिक रोशन) फिल्म वॉर 2 में क्या कर रहें है, कुछ समझ नहीं आ रहा, ऐसी वाहियात फिल्म कौन बनाता है यार? कोई तो लॉजिकल सीन होना चाहिए।" जहां केआरके के इस पोस्ट से कुछ दर्शक सहमति जता रहें है, वहीं कुछ उन्हें क्रिटिसाइज भी कर रहें हैं।
अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट की है वॉर 2 (War 2 Directed By Ayan Mukerji)
एक्शन से भरपूर वॉर 2 मूवी का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है, जो ब्रह्मास्त्र निर्देशित कर चुके हैं, वहीं बता दे हैं वॉर मूवी का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था, लेकिन वॉर 2 की जिम्मेदारी सिद्धार्थ आनंद को सौंपी गई। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर NTR के अलावा कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। फिल्म आज से सिनेमाघरों को रिलीज हो गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!