War 2 Cameo: वॉर 2 में होगा इन जासूसों का महासंगम, नाम सुनकर हो जाएंगे खुश

War 2 Cameo Update: वॉर 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जासूसी टीम को एक साथ कई सारे स्टार्स करेंगे ज्वाइन

Shikha Tiwari
Published on: 9 Aug 2025 8:10 AM IST (Updated on: 9 Aug 2025 8:11 AM IST)
War 2 Cameo
X

War 2 Cameo (Image Credit- Social Media)

War 2 Cameo: वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्म वॉर 2 जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट बढ़ती जा रही है। वैसे-वैसे मेकर्स दर्शकों को सरप्राइज देते जा रहे हैं। बता दे कि War 2 में जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन के गाने के बाद एक और अपडेट सामने आई है। जिसको सुनकर दर्शक काफी खुश हो जाऐंगे। बता दे कि War 2 में इस बार वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के कई सारे जासूसो का पोस्ट क्रेडिट सीन जोकि नौ मिनट का होगा। उसमें कैंमियों देखने को मिल सकता है।

वॉर 2 में पोस्ट क्रेडिट सीन्स में नजर आएंगे ये सेलेब्स ( War 2 Post Credit Secne Cameo)-

14 अगस्त 2025 को वॉर 2 सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रिलीज को बस कुछ दिन ही बाकी है। ऐसे में एक बड़ी खबर आई है। जिसे सुनने के बाद दर्शकों में उत्साह की लहर दौड़ उठेगी। मीडिया रिपोर्ट कि माने तो फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी क्रॉसओवर साबित होने वाली है। War 2 में पोस्ट क्रेडिट सीन एक ब्रह्मांड परिभाषित क्षण होगा। इस दृश्य में यश राज फिल्म के सबसे बड़े जासूसों का एक अभूतपूर्व ऑन-स्क्रीन मिलन दिखाया जाएगा। पठान के रूप में शाहरूख खान और टाइगर के रूप में सलमान खान यह पहली बार होगा। जब दर्शकों को War 2 की घटनाओं के समय इन दो दिग्गज जासूसों की झलक देखने को मिलेगी।

रिपोर्ट कि माने तो क्रॉसओवर यही खत्म नहीं होगा। इसी क्रम मोें आगामी महिला-प्रधान जासूसी फिल्म, जिसका अस्थायी शीर्षक अल्फा रखा गया है। कि मुख्य भूमिकाओं में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ को शामिल किया जाएगा। इस कदम से आधिकारिक तौर पर कमान आगे बढ़ जाएगी। मौजूदा नायकों को जासूसों की अगली पीढ़ी से जोड़ा जा सकेगा। यह कथित पोस्ट क्रेडिट कैमियों का एक महत्वपूर्ण और मजेदार संग्रह नहीं है। यह यशराज फिल्मस द्वारा अपनी जासूसी दुनिया के विभिन्न धागों को एक साथ बनने का एक सुनियोजित और रणनीतिक कदम है।

इन अफवाहों के बीच एक आधिकारिक रिपोर्ट यह भी है कि War 2 के निर्माता इस हफ्ते फिल्म के पोस्ट-क्रेडिट सीक्वेंस को सीबीएफसी को एक अलग प्रमाणन के लिए भेज रहे हैं। इससे पता चलता है कि यह दृश्य फुटेज का एक महत्वपूर्ण और विशिष्ट हिस्सा है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Mail ID - [email protected]

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!