TRENDING TAGS :
War 2 Story: वॉर 2 की कहानी क्या होगी ? फिल्म रिलीज होने से पहले ही पता चल गई देखें
War 2 Story Update: वॉर 2 की कहानी कैसी होगी ट्रेलर के रिलीज होने के बाद ही इसपर से पर्दा उठ चुका है, चलिए जानते हैं
War 2 Story (Image Credit-Social Media)
War 2 Trailer: कई दिनों से दर्शकों के मन में वॉर 2 के ट्रेलर को लेकर उत्सुकता थी। अब जाकर उनकी उत्सुकता खत्म हो गई है क्योंकि War 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्म्स के तहत आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित इस एक्शन थ्रिलर में बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर अब तक के सबसे शानदार मुकाबले में एस साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही फिल्म की कहानी पर से पर्दा उठ हुआ है। चलिए जानते हैं इस बार दर्शकों War 2 में क्या नया देखने को मिलेगा।
वॉर 2 की कहानी क्या होगी ? (War 2 Movie Story In Hindi)-
वॉर 2 (War 2) के ट्रेलर से कहीं ना कहीं वॉर 2 की कहानी के बारे में अंदाजा लग चुका है। वॉर 2 के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कबीर और विक्रम के बीच महामुकाबला होता है। जैसे ही सभी को पता है कि कबीर एक ऐसा एजेंट है, जो पहले भारत के लिए काम करता था। लेकिन बाद में वो वागी बन गया। उसको सहीं रास्ते पर लाने के लिए कैप्टन खालिद यानि टाइगर श्रॉफ की वॉर में मृत्यु हो जाती है। तो वहीं War 2 में अब कबीर को सही रास्ते पर लाने के लिए जूनियर एनटीआर विक्रम के रूप में नजर आएंगे। जो की भारतीय स्पाई एजेंसी के एजेंट की भूमिका में हैं। फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच मुकाबला होगा।
तो वहीं आशुतोष राणा अपने पुराने किरदार कर्नल लुथरा के रूप में नजर आएंगे। जो कबीर को बताते हैं कि अब उसका मुकाबला एक ऐसे एजेंट के खिलाफ है, जो उसी की तरह ताकतवर और बुद्धिमान है। वो जूनियर एनटीआर की बात करते हैं। ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है कि कबीर ने कर्नल लुथरा को भी गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही कियारा आडवानी ने कर्नल लुथरा की बेटी काव्या लुथरा का किरदार प्ले करती हैं। जो कबीर से प्यार का नाटक करती है और अपने जाल में फसाती है। जैसा कि ट्रेलर में देख सकते हैं कि एक सीन दिखाया गया है, जब काव्या कबीर के साथ रोमांस करती हुई नजर आ रही है। तो वहीं दूसरे सीन में काव्या कबीर के साथ फाइट करती हुई नजर आ रही है।
War 2 की पूरी कहानी क्या होगी, ये तो दर्शकों को फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। जिसके लिए उनको 14 अगस्त 2025 तक का इंतजार करना पड़ेगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!