TRENDING TAGS :
War 2 Trailer Review: वॉर 2 का ट्रेलर देख कियारा आडवानी पर भड़के दर्शक कहा- बकबास
War 2 Trailer Review: ऋतिक रोशन और कियारा आडवानी की फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, नेटिजन्स कियारा आडवानी का रोल देख करने लगे ट्रोल
War 2 Trailer Review (Image Credit-Social Media)
War 2 Trailer: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर आज यानि 25 जुलाई 2025 को रिलीज हो गया है। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशति यशराज फिल्म्स के तहत आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित, इस एक्शन थ्रिलर में बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर अब तक के सबसे शानदार मुकाबले में एक साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु संस्करणों में रिलीज होगी। War 2 के ट्रेलर रिलीज होने के बाद नेटिजन्स ने ट्रेलर को लेकर अपनी-अपनी राय देना शुरू कर दिया है।
वॉर 2 ट्रेलर में कियारा आडवानी के रोल से नाखुश नेटिजन्स (War 2 Trailer Review In Hindi)-
War 2 ट्रेलर में कबीर और विक्रम के बीच महामुकाबलें की झलक मिलती हैं, जो रोमांच से भरपूर एक्शन दृश्यों, बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन और एक शानदार जासूसी कथानक से भरपूर है। कियारा आडवानी भी एक अहम भूमिका में कलाकारों में शामलि हैं, जबकि आशुतोष राणा भी इस फिल्म का हिस्सा है। इस सर्दी में वीरों का पतन होगा, योद्धाओं का उदय होगा। ट्रेलर में भावनात्मक अंतर्धराओं, विश्वासघात और दोहरी वफादारी की भी झलक मिलती है। क्योंकि दोनों मुख्य पात्र एक ऐसे मिशन पर आगे बढ़ते हैं जो नायक और खलनायक के बीच की रेखा को धुंधला कर सकता है।
War 2 के ट्रेलर को देखने के बाद नेटिजन्स ने अपनी-अपनी राय देनी शुरू कर दी है। तो वहीं ऋतिक रोशन के रोल को देखने के बाद नेटिजन्स उनकी तारीफ कर रहे हैं। लेकिन कियारा आडवानी के रोल को देखने के बाद नेटिजन्स उनको ट्रोल कर रहे हैं- "कियारा आडवानी के जगह कटरीना कैफ या दीपिका पादुकोण ज्यादा अच्छी थी, तो वहीं जूनियर एनटीआर की जगह रणदीप हुड्डा को लेना चाहिए था निगेटिव रोल के लिए", तो वहीं एक यूजर ने वॉर 2 के ट्रेलर को कहा-"बकवास"
वॉर में कियारा आडवानी के रोल पर भी भड़के हैं नेटिजन्स क्योंकि वो इस फिल्म में कर्नल काव्या लुथरा का किरदार निभा रहे हैं। जोकि कर्नल लुथरा की बेटी हैं, जिसका किरदार आशुतोष राणा निभा रहे हैं।
तो वहीं, ज्यादातर दर्शकों को वॉर 2 का ट्रेलर काफी ज्यादा पसंद आया है। वॉर 2 का ट्रेलर देखने के बाद अब दर्शकों को फिल्म का इंतजार है, वॉर 2 सिनेमाघरों में 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!