TRENDING TAGS :
War 2 Trailer: इस दिन आएगा वॉर 2 का ट्रेलर, जानिए कितने मिनट का होगा
War 2 Movie Trailer Release Date: मच अवेटेड फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर कब रिलीज किया जाएगा, आइए बताते हैं।
War 2 Movie Trailer Release Date
War 2 Movie Trailer Release Date: यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई फिल्म War 2 जबरदस्त सुर्खियों में है, दर्शक बड़ी ही बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहें हैं, वहीं कुछ दर्शकों ने तो उल्टी गिनती गिनना भी शुरू कर दिया है। बता दें कि कुछ हफ्ते पहले ही वॉर 2 का धमाकेदार टीजर जारी किया गया था, जिसकी कई दिनों तक चर्चा हुई थी, टीजर के बाद अब दर्शकों की नजरें ट्रेलर पर गड़ी हुई हैं और अब ट्रेलर से जुड़ी जानकारी भी सामने आ गई है, जी हां! पता चल चुका है मच अवेटेड फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर कब रिलीज किया जाएगा, आइए बताते हैं।
वॉर 2 का ट्रेलर कब होगा रिलीज (War 2 Trailer Release Date)
वॉर 2 मूवी से जुड़ी आए दिन कुछ न कुछ इंट्रेस्टिंग अपडेट सामने आ रही है, अब ट्रेलर पर भी अपडेट मिल गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वॉर 2 मूवी का ट्रेलर आने वाले हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा। जी हां! यानी कि 23 या 24 जुलाई को मेकर्स वॉर 2 का ट्रेलर लॉन्च कर सकते हैं, हालांकि मेकर्स की ओर से अब तक ट्रेलर रिलीज डेट से जुड़ी ऑफशियल जानकारी नहीं दी गई है। कहा जा रहा है कि ट्रेलर लॉन्च करने के बाद ही मेकर्स वॉर 2 के गाने रिलीज करेंगे। ट्रेलर करीब 3 मिनट का होगा, जिसमें धमाकेदार एक्शन, थ्रिल और रोमांस देखने को मिलने वाला है।
कब रिलीज होगी वॉर 2 (War 2 Movie Release Date)
यशराज फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनीं फिल्म वॉर 2 में एक बेहतरीन स्टार कास्ट नजर आने वाली है। ऋतिक रोशन, जूनियर NTR और कियारा आडवाणी वॉर 2 में लीड रूप में नजर आएंगे। ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे, वहीं ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की भी साथ में ये पहली फिल्म है। ऋतिक रोशन और जूनियर NTR के बीच जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस होगा। बताते चलें कि इस मच अवेटेड फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है, जो 14 अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में तहलका मचाने के लिए तैयार है। वहीं 14 अगस्त को ही रजनीकांत की कुली भी रिलीज हो रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!