TRENDING TAGS :
War 2 Trailer Release Time: वॉर 2 का ट्रेलर कल इस टाइम होगा रिलीज, बनी भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म
War 2 Trailer Release Date And Time: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 के ट्रेलर का इंतजार हुआ खत्म इस समय रिलीज होगा ट्रेलक
War 2 Trailer Release Time (Image Credit- Social Media)
War 2 Trailer Release Time: यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म War 2 जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म की रिलीज डेट पास आते ही फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने की तारीख अनॉउंस कर दी है। इसके साथ ही फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर के साथ ही फिल्म के ट्रेलर की रिलीज टाइम को लेकर आज अनॉउंसमेंट कर दिया है। इसके साथ ही War 2 भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म बन गई है। जोकि डॉल्बी सिनेमा के साथ रिलीज होगी। चलिए जानते हैं War 2 का ट्रेलर किस समय आएगा और इससे जुड़े अन्य अपडेट
वॉर 2 ट्रेलर रिलीज डेट और टाइम (War 2 Trailer Release Date And Time)-
War 2 का ट्रेलर पहले 23 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाला था लेकिन सैयारा मूवी की सफलता को देखते हुए फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। अब जाकर फिल्म का ट्रेलर 25 जुलाई 2025 को रिलीज होगा। इसके साथ ही आज War 2 का नया पोस्टर जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि War 2 का ट्रेलर कल 10.08 बजे रिलीज किया जाएगा। वॉर 2 का ट्रेलर हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगा।
वॉर 2 पहली फिल्म रिलीज होगी डॉल्बी सिनेमा में (War 2 Release In Dolby Cinema)-
बॉलीवुड हंगामा कि रिपोर्ट के अनुसार, War 2 भारत में डॉल्बी सिनेमा में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म भी होगी, जो देश में सिनेमाई कहानी कहने और दर्शकों के अनुभव में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगी। इसके अलावा फिल्म को हिंदी और तेलुग में उत्तरी अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, कुवैत और दुनियाभर के कई अन्य बाजारों में डॉल्बी सिनेमा साइटों पर रिलीज करने की योजना बनाई गई है।
14 अगस्त को रिलीज होने वाली वॉर 2 डॉल्बी विजन के सूक्ष्ण विवरणों और अति ज्वलंत रंगों तथा डॉल्बी एटमास की जीवंत और इमर्सिव ध्वनि के साथ भारतीय फिल्म निर्माण में एक नए युग की शुरूआत करती है, जो रचनाकारों की कलात्मक कल्पना को पूरी तरह से पकड़कर और उनकी कला की सीमाओं को आगे बढ़ाकर उनके दृष्टिकोण को जीवंत बनाती है। वॉर 2 वाईआरएफ और डॉल्बी के बीच दशकों के सहयोग के बीच एक नया मील का पत्थर है, जो नवाचार और कहानियों को अनुभव करने के तरीके को फिर से परिभाषित करने के साझा जुनून पर आधारित है।
War 2 के साथ दर्शक सिर्फ एक्शन नहीं देखेंगे- वे हर पल और हर धड़कन को महसूस करेंगे, मानों उन्हें फिल्म की दुनिया में आश्चर्यजनक स्पष्टता और गहराई के साथ ले जाया गया हो।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!