TRENDING TAGS :
Kesari Veer Review: रिलीज से पहले ही फ्लॉप साबित हुई सुनील शेट्टी की केसरी वीर, आया फर्स्ट रिव्यू
Kesari Veer Movie Review: सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली और विवेक ओबरॉय की फिल्म केसरी वीर का फर्स्ट रिव्यू आया सामने
Kesari Veer Review (Image Credit- Social Media)
Kesari Veer Review: सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली और विवेक ओबरॉय की फिल्म केसरी वीर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा था। तो वहीं फिल्म के ट्रेलर के बाद दर्शकों को फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार था। जोकि 23 मई 2025 को खत्म हो जाएगा। फिल्म के रिलीज से पहले ही फिल्म का फर्स्ट रिव्यू सामने आया है। चलिए जानते हैं कैसी है केसरी वीर मूवी
केसरी वीर ट्वीटर रिव्यू (Kesari Veer Twitter Review In Hindi)-
केसरी वीर एक ऐतिहासिक पीरियड ड्राणा पर आधारित फिल्म है। केसरी वीर में सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिका में हैं। और फिल्म का ट्रेलर एक प्रभावशाली रील की तरह लगता है जिसमें बाहुबली, छाया, पद्यावत और बाजीराव मस्तानी के बेहतरीन दृश्यों का पुनर्निर्माण किया गया है। यह फिल्म हमारे देश के धर्म और संस्कृति के इतिहास से एक कहानी पेश करती है, और यह सोमनाथ की किंवदंतियों से संबंधित है। एक लुटेरा-आक्रमणकारी जिसे मैं महमूद गजनवी मानता हूँ, पूछता है कि शिव कौन है, और उसका सैनिक उससे कहता है 'एक काला पत्थर है जिसके लिए ये लोग भस्म लगाते हैं।
यह फिल्म हमें 14वीं सदी में वापस ले जाती है, सिवाय इसके कि ज्यादा से ज्यादा नवरात्रि उत्सव की तरह दिखती है। कुछ भी वास्तविक नहीं लगता है और सबकुछ बहुत ज्यादा नाटकीय और एक स्क्रिप्ट स्तर पर कस्टमाइज किया गया है। हालाँकि फिल्म में व्यापक दृश्य, किलों और युद्ध के मैदानों के लंबे शॉट, योद्धाओं के उड़ते और शेरों को मारते हुए दृश्य दिखाए गए हैं। तो वहीं फिल्म के ट्रेलर ने कहीं ना कहीं दर्शकों को निराश किया था। अब जाकर फिल्म को लेकर ट्वीट पर पहला रिव्यू आया हैं।
केसरी वीर का ट्वीटर पर पहला रिव्यू आया है। इस फिल्म को डिजास्टर बताया है। तो वहीं फिल्म को 5 में से 2 स्टार मिले हैं।
केसरी वीर कैसी फिल्म है। इसकी वास्तविकता तो फिल्म के रिलीज के बाद ही यानि 23 मई 2025 को पता चलेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!