TRENDING TAGS :
King Title : सिद्धार्थ आनंद ने किया अनॉउंस टीजर से पहले जारी करेंगे किंग का टाइटल
Shahrukh Khan King Movie Title: सिद्धार्थ आनंद जल्द ही अनॉउंस करेंगे किंग का टाइटल, शाहरूख खान ने किया अपील
Shahrukh Khan King Movie Title Annouced Release Date (Image Credit-Social Media)
Shahrukh Khan King Movie Update: शाहरूख खान की फिल्म किंग का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म को लेकर लगातार चर्चा हो रही थी कि किंग मूवी का टीजर शाहरूख खान के जन्मदिन के दिन रिलीज किया जाएगा। तो वहीं आज शाहरूख खान (Shahrukh Khan) ने सिद्धार्थ आनंद से जल्द ही टाइटल अनॉउंस जारी करने को कहा। जिसपर सिद्धार्थ आनंद ने जानिए क्या कहा
शाहरूख खान की फिल्म किंग का टाइटल जल्द होगा जारी (Shahrukh Khan King Movie Title Annouced Soon)-
हाल ही में हुए एक “Ask SRK” सेशन के दौरान, जब फिल्ममेकर सिद्धार्थ आनंद ने सुपरस्टार शाहरुख खान से उनकी आने वाली और बहुप्रतीक्षित फिल्म के टाइटल रिवील को लेकर सवाल किया, तो शाहरुख ने मज़ेदार अंदाज़ में जवाब दिया –
“@iamsrk हाहाहा। सर… ‘याद रखिए’ – अच्छी चीज़ों में वक्त लगता है। ‘अब भी’ – हमारी फिल्म के टाइटल रिवील पर काम चल रहा है। #KING।”
https://x.com/justSidAnand/status/1983850339544801315?t=AYfMKSJaHpjdC9WxGEOm1A&s=08
इससे पहले शाहरुख ने सिद्धार्थ को टैग करते हुए कहा था –
“@justSidAnand कुछ दिखा ना फाइनली! फैंस और मैं दोनों थक गए हैं गेसिंग गेम खेलते-खेलते… आप ‘Remember’…‘There is…’ बोल-बोलकर क्या टीज़ कर रहे हो?”
https://x.com/iamsrk/status/1983849878192320930?s=46&t=yBSni-94fEay5TJa4HuJdQ
इन दोनों के बीच की यह मज़ेदार बातचीत उनकी चर्चित एक्शन एंटरटेनर फिल्म, अस्थायी तौर पर ‘किंग (King)’ कहलाने वाली परियोजना के प्रति उत्सुकता को और बढ़ा देती है। यह फिल्म पठान (2023) की शानदार सफलता के बाद सिद्धार्थ आनंद और शाहरुख खान की पुनर्मिलन को दर्शाती है।
शाहरुख के अनुसार, फिल्म की शूटिंग पहले से ही चल रही है, लेकिन टाइटल अभी तक गुप्त रखा गया है — जो टीम की सस्पेंस बनाए रखने की रणनीति को दिखाता है।
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन और शाहरुख खान की मुख्य भूमिका के साथ, दर्शकों की उम्मीदें इस हाई-ऑक्टेन फिल्म से आसमान छू रही हैं। और अब, जब तक टाइटल का खुलासा नहीं होता, फिल्ममेकर्स ने दर्शकों के रोमांच की लौ को और भड़का दिया है। 🔥
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!






