TRENDING TAGS :
Madharaasi Day 1 Collection: बागी 4 पर कहर बनकर टूटी मद्रासी, पहले दिन धमाकेदार शुरुआत
Madharaasi Day 1 Collections: आइए जानते हैं कि मद्रासी मूवी Madharaasi Movie Collection) ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया।
Madharaasi Day 1 Box Office Collections (Photo- Social Media)
Madharaasi Day 1 Collection: टैलेंटेड अभिनेता शिवकार्तिकेयन और रुक्मिणी वसंत की मच अवेटेड फिल्म मद्रासी इस शुक्रवार यानी कि 5 सितंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है, जी हां! फिल्म को बहुत ही जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, दर्शकों के साथ ही फिल्म क्रिटिक्स, मीडिया हाउस सभी द्वारा मद्रासी फिल्म को अच्छी रेटिंग मिली है। बता दें कि शिवकार्तिकेयन की इस फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप बना हुआ था, और अब जब फिल्म रिलीज हो चुकी है तो यह शानदार कमाई भी कर रही है, आइए जानते हैं कि मद्रासी मूवी Madharaasi Movie Collection) ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया।
मद्रासी फिल्म फर्स्ट डे कलेक्शन (Madharaasi Day 1 Box Office Collections)
शिवकार्तिकेयन और रुक्मिणी वसंत के साथ ही इस फिल्म में विद्युत जामवाल भी हैं, जहां एक तरफ अभिनेता शिवकार्तिकेयन की खूब तारीफ की जा रही है, वहीं दूसरी ओर अभिनेता विद्युत जामवाल का एक्शन अंदाज देख दर्शक जमकर तालियां मार रहें हैं। इसी के साथ ही ए.आर. मुरुगादॉस के निर्देशन की भी खूब तारीफ हो रही है, बता दें कि ए.आर. मुरुगादॉस की पिछली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी, ऐसे में इस फिल्म को देख दर्शकों का यही कहना है कि ए.आर. मुरुगादॉस ने क्या गजब का कमबैक किया है।
मद्रासी फिल्म को सोशल मीडिया पर खूब जबरदस्त रिव्यू मिले हैं, इस फिल्म की सिर्फ तारीफ ही नहीं की जा रही है, बल्कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई भी कर रही है, जी हां! इस फिल्म ने पहले की दिन टाइगर श्रॉफ की बागी 4 को पटकनी दे दी। जहां टाइगर श्रॉफ की बागी 4 ने ओपनिंग डे पर करीब 12 करोड़ रुपए का कारोबार किया, वहीं शिवकार्तिकेयन और रुक्मिणी वसंत की मद्रासी मूवी ने देश भर में करीब 13 करोड़ का बिजनेस किया है, जी हां! कमाई के मामले में इस फिल्म ने बागी 4 को पीछे छोड़ दिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!