TRENDING TAGS :
Metro In Dino Collection Day 1: मेट्रो इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर हिट या फ्लॉप, जाने कलेक्शन
Metro In Dino Box Office Collection Day 1: सारा अली खान की फिल्म मेट्रो इन दिनो रिलीज हो चुकी है, चलिए जानते हैं फिल्म ने पहले दिन कितना किया कलेक्शन
Metro In Dino Collection Day 1 (Image Credit-Social Media)
Metro In Dino Collection Day 1: सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, अली फजल और अन्य सितारों की फिल्म मेट्रो इन दिनों जोकि काफी दिनों से सुर्खियों में थी। आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर क्रिटिक्स ने काफी अच्छा रिव्यू दिया है। चलिए जानते हैं मेट्रो इन दिनों को दर्शकों ने कितना पसंद किया है। और फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।
मेट्रो इन दिनो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 (Metro In Dino Box Office Collection Day 1)-
Metro In Dino के कलेक्शन जानने से पहले इसकी कहानी जान लेते हैं। मेट्रो इन दिनों रिश्तों और उनकी जटिलताओं की कहानी है। मोंटी और काजोल मुंबई में रहते हैं और करीब बीस साल से शादीशुदा हैं। बाहर से उनका रिश्ता परफेक्ट लगता है। लेकिन उनके बीच कई मतभेद हैं और इसी वजह से वे लगातार झगड़ते रहते हैं। उनके रिश्ते में नजदीकियां भी नहीं रही। मोंटी का एक सहकर्मी उसे सुझाव देता है। कि वह एक डेटिंग ऐप डाउनलोड करे और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर शुरू करे- ताकि शादी में फिर से जुनून लौट आए। मोंटी इस सलाह पर अमल करता है, लेकिन इसका नतीजा विनाशकारी होता है। इधर काजोल की माँ शिवाली पुणे में अपने पति संजीव के साथ रहती हैं। उनका रिश्ता बेजान हो चुका है। ऐसे में जब उनके कॉलेज बॉयफ्रेंड परिमल से मिलने का अवसर मिलता है। काजोल की बेटी थुमरी उर्फ चुमकी दिल्ली में एक एचआर प्रोफेशन है। वह बेंगलुरू काम के सिलसिले में जाती है, जहाँ गलती से वह पार्थ के घर पहुँच जाती है। इस वजह से उसके मंगेतर आनंद के साथ उसकी अनबन हो जाती है। पार्थ और उसकी दोस्त श्रुति आनंद को समझाते हैं कि वे एक शादीशुदा जोड़ा हैं और पार्थ और चुमकी के बीच कुछ भी नही है। वह माँ बनना चाहती है, जबकि आकाश कॉर्पोरेट जॉब छोड़कर फिल्मों में सिंगर बनने का सपना देखता है। जब श्रुति को लगता है कि अबॉर्शन का फैसला करती है और खुद के बेहतर करियर के लिए दिल्ली जाने का प्लान बनाती है। वहीं आकाश मुंबई पहुँचता है और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष शुरू करता है। आगे क्या होता है इसके लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी।
मेट्रो इन दिनों ने बॉक्स ऑफिस पर अबतक 1 करोड़ का भी आकड़ा नहीं क्रास किया है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.50 करोड़ रूपए (Metro In Dino Collection Day 1) तक का कलेक्शन किया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!