TRENDING TAGS :
Nita Ambani Video: नीता अंबानी को भरी सभा में किससे मांगनी पड़ी माफी, पकड़े कान, देखें वीडियो
Nita Ambani Latest Video: नीता अंबानी का एक वीडियो लाइमलाइट में आ चुका है, जिसमें वे भरी सभा में माफी मांगते नजर आ रहीं हैं|
Nita Ambani Video Viral (Photo- Social Media)
Nita Ambani Video Viral: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी की बीवी नीता अंबानी के ग्लैमरस अंदाज, फिटनेस और खूबसूरती की लोगों के बीच खूब चर्चा होती है, नीता अंबानी 60 साल की हैं, लेकिन उन्हें देख लगता नहीं है कि नीता अंबानी की उम्र इतनी अधिक होगी, क्योंकि उम्र के इस पड़ाव पर भी पहुंचकर नीता अंबानी अपनी फिटनेस का खूब ध्यान देती हैं। वहीं इन सबके बीच नीता अंबानी का एक वीडियो लाइमलाइट में आ चुका है, जिसमें वे भरी सभा में माफी मांगते नजर आ रहीं हैं, आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ है जिसकी वजह से नीता अंबानी को माफी मांगना पड़ रहा है।
नीता अंबानी ने किससे माफी मांगी (Nita Ambani Latest Video Viral)
नीता अंबानी हाल ही में मुकेश अंबानी के साथ लालबाग चा राजा के दर्शन करने पहुंचीं थीं, नीता अंबानी और मुकेश अंबानी अपनी हाई सिक्योरिटी के साथ गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचें थे, जिसके बहुत से वीडियोज इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहें हैं। वहीं इसी दौरान का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नीता अंबानी कान पकड़ कर माफी मांग रहीं हैं, हालांकि नीता अंबानी वीडियो में किसी शख्स से नहीं, बल्कि गणपति बप्पा से माफी मांग रहीं हैं, वो भी अपने कान पकड़ कर।
नीता अंबानी के इस चर्चा में आए वीडियो के बारे में डिटेल में बताएं तो उसमें आप देख सकते हैं कि नीता अंबानी और मुकेश अंबानी दोनों ही गणपति बप्पा की शरण में खड़े हैं, जहां मुकेश अंबानी हाथ जोड़कर गणपति बप्पा से प्रार्थना कर रहें हैं, वहीं नीता अंबानी अपने दोनों हाथों से कान पकड़कर बप्पा से माफी मांग रहीं हैं, वे यकीनन जाने अनजाने में होने वाली गलती के लिए बप्पा से माफी मांग रहीं होंगी। नीता अंबानी का ये वीडियो सुर्खियों में आ चुका है और इस वीडियो पर यूजर्स जमकर रिएक्शन भी दे रहें हैं।
नीता अंबानी के इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "मैच फिक्सिंग के लिए माफी मांग रही होगी।" एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "पहले लोगों को लूटो, फिर भगवान के सामने माफी मांगो।" वहीं किसी ने नीता अंबानी की डाउन तो अर्थ कहा, तो किसी ने कहा कि अंबानी फैमिली के संस्कार अच्छे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!