Operation Sindoor पर भड़कीं पाकिस्तानी एक्ट्रेसेज, कहा- शर्म आनी चाहिए

Pakistani Actresses On Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर पाकिस्तानी की भी कुछ जानी मानी हसीनाओं ने अपना रिएक्शन दिया है, आइए बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 7 May 2025 3:24 PM IST (Updated on: 7 May 2025 4:12 PM IST)
Pakistani Actresses Statement On Operation Sindoor
X

Pakistani Actresses Statement On Operation Sindoor

Pakistani Actresses On Operation Sindoor: भारतीय सेना ने बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर खलबली मचा दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस एयरस्ट्राइक में कई आतंकियों के मारे जाने और कई के घायल होने की खबरें हैं। पाकिस्तान पर किए गए हमले के बाद भारत में इसका जश्न मनाया जा रहा है। भारतीय सोशल मीडिया पर भारत माता की जय के नारे लगा रहें हैं, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी कर रहें हैं, वहीं अब ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर पाकिस्तानी की भी कुछ जानी मानी हसीनाओं ने अपना रिएक्शन दिया है, आइए बताते हैं।

पाकिस्तानी हसीनाओं का ऑपरेशन सिंदूर का बयान

कुछ दिन पहले हुए पहलगाम में आतंकी हमले का बदला आखिरकार आज भारत ने ले लिया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहे थे, इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के एक्टर्स के इंस्टाग्राम को को भारत में बैन कर दिया गया है। वहीं अब कुछ जानी मानी Pakistani Actresses ने ऑपरेशन सिंदूर पर रिएक्शन दिया है।


अभिनेत्री हानिया आमिर जिनकी भारत में तगड़ी फैन फॉलोइंग है, उन्होंने भी ऑपरेशन सिंदूर पर रिएक्ट किया है। हानिया आमिर ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपना गुस्सा जाहिर किया है, उन्होंने इसे कायरतापूर्ण कहा है। सिर्फ हानिया आमिर ही नहीं, बल्कि अभिनेत्री माहिरा खान ने भी ऑपरेशन सिंदूर की निंदा की है। माहिरा खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, "गंभीर रूप से कायरतापूर्ण....अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे, सद्बुद्धि आए....आमीन।" बता दें कि माहिरा खान बॉलीवुड फिल्म में भी काम कर चुकीं हैं, उन्हें शाहरुख खान के साथ देखा गया था। वहीं हानिया आमिर के बॉलीवुड डेब्यू की खबरें आईं थीं, लेकिन अब दोनों देशों के बीच वॉर शुरू हो गई है, और इन दोनों अभिनेत्रियों का अकाउंट भारत में बैन भी है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story