TRENDING TAGS :
Pankaj Dheer किस धर्म को मानते थे और उनकी जाति क्या थी, पिता थे एक मशहूर फिल्म निर्माता, जाने सबकुछ
Pankaj Dheer Religion: पंकज धीर आज 68 वर्ष की उम्र में कैंसर से अपनी जंग हार गए, जानिए किस धर्म को मानते थे पंकज धीर और क्या जाति थी
Pankaj Dheer Religion Cast Biography (Image Credit-Social Media)
Pankaj Dheer Religion : महाभारत में प्रमुख भूमिका निभाने वाले एक्टर पंकज धीर (Pankaj Dheer) का आज 68 वर्ष की उम्र में कैंसर की वजह से निधन हो गया है। उनके निधन से इंड्रस्टी जगत में एक सुना छा गया है। Pankaj Dheer एक बेहतरीन एक्टर थे। उन्होंने ना केवल टीवी सीरियल में ही अपितु फिल्मों में भी बेहतरीन किरदार निभाया है। लेकिन पंकज धीर को महाभारत में उनके निभाए गए महत्वपूर्ण रोल कर्ण की वजह से जाना जाता है। Pankaj Dheer के निधन से उनके परिवार में शोक का माहौल है। Pankaj Dheer ने चंद्रकांता, बढो बहू, जी हॉरर शो, ससुराल सिमर का जैसे टीवी सीरियल में नजर आ चुके हैं। चलिए जानते हैं Pankaj Dheer के बारे में किस धर्म को मानते हैं और इनके बारे में अन्य जानकारी
पंकज धीर किस धर्म को मानते हैं (Pankaj Dheer Religion)-
पंकज धीर का जन्म 9 नवंबर 1956 में मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। उनका होमटाउन पंजाब है। Pankaj Dheer ने ग्रेजुएशन किया हुआ था। तो वहीं Pankaj Dheer की बात करें तो वो एक पंजाबी फैमिली से संबंध रखते थे। जिसकी वजह से Pankaj Dheer हिंदू धर्म को मानते थे।
पंकज धीर बॉयोग्राफी (Pankaj Dheer Biography In Hindi)-
पंकज धीर के पिता एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता थे। जिनका नाम सीएल धीर (Pankaj Dheer Father) था। इन्होंने गीता बाली, बहु बेटी और जिंदगी जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था। तो वहीं पंकज धीर की पत्नी अनीता धीर एक प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर है। इसके अलावा पंकज धीर बेटा निकितिन धीर एक एक्टर हैं। उन्होंने कई सारी मशहूर फिल्मों में काम किया है। जिसमें चेन्नई एक्सप्रेस और दबंग जैसी फिल्में शामिल हैं। तो वहीं उनकी बहु कृतिका सेंगर भी एक एक्ट्रेस हैं। जिन्होंने झांसी की रानी जैसे कई फेम टीवी सीरियल में काम किया है। Pankaj Dheer की तबीयत कुछ महीनों से काफी ज्यादा खराब थी और वो अस्पतालों के चक्कर काट रहे थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!