Dheeraj Kumar कौन थे और कितने अमीर थे, जिनके देहांत से मनोरंजन जगत में छाया शोक

Who Is Dheeraj Kumar: अभिनेता- फिल्म निर्माता धीरज कुमार का हुआ देहांत फिल्म इंड्रस्टी में दौड़ी शोक की लहर

Shikha Tiwari
Published on: 15 July 2025 1:33 PM IST (Updated on: 15 July 2025 1:41 PM IST)
Dheeraj Kumar Net Worth
X

Dheeraj Kumar Death (Image Credit- Social Media)

Dheeraj Kumar Death: टेलीविजन और फिल्मों में अपने काम के लिए मशहूर दिग्गज निर्माता, निर्देशक और अभिनेता धीरज कुमार को तीव्र निमोनिया के कारण कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके परिवार ने इसकी पुष्टि की है। उनकी हालत गंभीर है और वे फिलहाल आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। डॉक्टर उनकी सेहत पर कड़ी नज़र रख रही थी और उन्हें सभी ज़रूरी चिकित्सा सेवाएँ दी जा रही थी। लेकिन शायद भगवान को कुछ और ही मंजूर था। 79 साल की उम्र में धीरज कुमार ने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सास ली है। चलिए जानते हैं कौन थे धीरज कुमार और कितने अमीर थे।

धीरज कुमार कौन थे (Who Was Dheeraj Kumar In Hindi)-

धीरज कुमार ने 1965 में मनोरंजन जगत में कदम रखा। वह सुभाष घई और राजेश खन्ना के साथ एक टैलेंट शो के फाइनलिस्ट में से एक थे। राजेश खन्ना अंतत: विजेता बने। उन्होंने 1970 से 1984 तक 21 पंजाबी फिल्मों में अभिनय किया था। उन्होंने क्रिएटिव आई नामक एक प्रोडक्शन कंपनी शुरू की और इसके अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हैं। फिल्म स्वामी में "का करूँ सजनी, आए ना बालम" गाना उन पर फिल्माया गया था। उन्होंने हीरा पन्ना और रातों का राजा जैसी अन्य फिल्मों में भी काम किया है। इससे पहले, धीरज नवी मुंबई के खारघर इलाके में इस्कॉन मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे। उन्होंने सनातन धर्म के प्रसार में प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की सराहना की थी। इनको ऊँ नम: शिवाय और श्री गणेश जैसे टीवी सीरियल बनाने के लिए भी जाना जाता है। जो टीवी जगत में काफी ज्यादा प्रसिद्ध था।

धीरज कुमार नेटवर्थ ( Dheeraj Kumar Net Worth)-

उनके चुनावी हलफना में MyNeta के अनुसार, निर्माता और निर्देशक धीरज कुमार की अनुमानित कुल संपत्ति 100 करोड़ से अधिक है। उनकी कुल संपत्ति 1,00,39,92,888 रुपये बताई गई है, जबकि उनकी देनदारियाँ 11,41,86,355 रुपये MyNeta पर हैं।


1 / 7
Your Score0/ 7
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Mail ID - [email protected]

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!