×

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मृतक सुरेश लोधी के परिजनों से की मुलाकात, न्याय का दिया भरोसा

Lucknow News: अजय राय ने पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति और प्रशासन की उदासीनता को लेकर चिंता जताई। अजय राय ने पीड़ित परिवार से बातचीत के दौरान कहा कि सुरेश लोधी की मौत न सिर्फ एक दुर्घटना है, बल्कि नगर निगम और शासन-प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 14 July 2025 6:54 PM IST
Ajay Rai met the family members of Suresh Lodhi
X

Ajay Rai met the family members of Suresh Lodhi (Photo: Social Media)

Lucknow News: राजधानी के ठाकुरगंज इलाके में खुले नाले में गिरकर सुरेश लोधी (38) की मौत ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। इस दर्दनाक हादसे को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश हैं, वहीं राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मृतक सुरेश लोधी के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। इस दौरान कांग्रेस पार्टी की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया और सरकार पर जमकर हमला बोला।

प्रशासन की उदासीनता को लेकर चिंता

अजय राय ने पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति और प्रशासन की उदासीनता को लेकर चिंता जताई। अजय राय ने पीड़ित परिवार से बातचीत के दौरान कहा कि सुरेश लोधी की मौत न सिर्फ एक दुर्घटना है, बल्कि नगर निगम और शासन-प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है। एक युवक का खुले नाले में गिरकर मरना सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है। खुले नाले और बिना चेतावनी के खतरनाक इलाकों को छोड़ देना प्रशासन की जिम्मेदारी से मुंह मोड़ने का प्रमाण है।


सरकार की निष्क्रियता ने ली है जान

मीडिया से बात करते हुए अजय राय ने कहा कि नगर निगम और राज्य सरकार की निष्क्रियता ने सुरेश लोधी की जान ले ली। यह एक प्रशासनिक हत्या है। कांग्रेस पार्टी मामले को सदन से लेकर सड़क तक उठाएगी। जब तक दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती और पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता, कांग्रेस पार्टी चैन से नहीं बैठेगी। उन्होंने मांग की कि सरकार पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे।

निगम की बदहाली अनदेखी को दर्शाती

उन्होंने आगे कहा इस प्रकार की घटनाएं लखनऊ जैसे शहर में आम होती जा रही हैं, जो निगम की बदहाली और सरकार की अनदेखी को दर्शाती हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मौके पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि वे पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करें। शनिवार को तेज बारिश के दौरान सुरेश लोधी ठाकुरगंज इलाके में खुले नाले में गिर गए थे। काफी मशक्कत और करीब 28 घंटे की तलाश के बाद उनका शव आईआईएम रोड के पास बरामद हुआ।

निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे

इस हादसे ने नरग निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसपर लोगों का कहना है अगर समय रहते नाले को ढक दिया गया होता या चेतावनी बोर्ड लगाया गया होता, तो हादसा टल सकता था। इस पूरे मामले ने विपक्ष को सरकार को घेरने का मौका दे दिया है। कांग्रेस, सपा समेत कई विपक्षी दल हादसे को लेकर सरकार की नाकामी गिना रहे हैं, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है। इस घटना ने शहर की अव्यवस्थित जल निकासी व्यवस्था और प्रशासनिक लापरवाही को उजागर कर दिया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Reporter

Reporter

Next Story