TRENDING TAGS :
Pankaj Dheer के अंतिम संस्कार पर मीडिया पर भड़के उनके बेटे Nikitin Dheer बोले- हाथ जोड़ रहा, देखें
Pankaj Dheer Son Nitkitin Dheer Video: एक्टर पंकज धीर के अंतिम यात्रा के दौरान उनके बेटे निकितिन धीर को आया मीडिया पर गुस्सा, देखें वीडियो
Pankaj Dheer Son Nikitin Dheer Video (Image Credit-Social Media)
Pankaj Dheer Last Video: टीवी के प्रसिद्ध एक्टर Pankaj Dheer का आज देहांत हो गया है। उनका देहांत कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी के चलते हुए हुआ है। 68 वर्ष की उम्र में पंकज धीर का देहांत हुआ है। उनके देहांत से उनका पूरा परिवार टूट गया है। Pankaj Dheer के अंतिम संस्कार का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके अंतिम संस्कार के समय उनके बेटे निकितिन धीर मीडिया पर गुस्सा करते हुए नजर आएं हैं।
पंकज धीर के अंतिम संस्कार के समय मीडिया पर भड़के निकितिन धीर देखें वीडियो (Pankaj Dheer Son Nikitin Dheer Angry On Media Last Ritiual Video)-
एक्ट्रर पंकज धीर (Pankaj Dheer) का आज यानि 15 अक्टूबर 2025 को कैंसर की वजह से 68 साल की उम्र में निधन हो गया है। Pankaj Dheer के निधन से उनका पूरा परिवार पूरी तरह से टूट चुका है। पंकज धीर के अंतिम यात्रा में उनके परिवार के अलावा उनके करीबी दोस्त वहाँ मौजूद थे। जिसमें बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान, हेमा मालिनी, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अन्य लोग Pankaj Dheer के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। तो वहीं Pankaj Dheer के बेटे निकितिन धीर के दोस्त कुशाल टंडन भी उनकी अर्थी को कंधा देते हुए हुए नजर आएं। ये पल काफी ज्यादा भावुक था।
तो वहीं Pankaj Dheer के बेटे Nikitin Dheer का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें निकितन धीर Pankaj Dheer के अंतिम संस्कार के समय एंबुलेंस में उनकी बॉडी को लेते जाते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं उस समय एंबुलेंस का गेट वहाँ मौजूद लोग खोलते हैं। जिसके बाद निकितीन उनपर गुस्सा होते हैं कि और कहते हैं कि गेट को बंद कर दीजिए, हाथ जोड़ रहा हूँ। उनका ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!