TRENDING TAGS :
Pankaj Tripathi Video: दिल जीत लेगा पंकज त्रिपाठी का ये वीडियो, फैंस बोले- कालीन भैया सुपर..
Pankaj Tripathi Latest Video: पंकज त्रिपाठी का एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से यूजर्स का ध्यान खींच रहा है|
Pankaj Tripathi Latest Video
Pankaj Tripathi Latest Video: पंकज त्रिपाठी का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री के उम्दा कलाकारों में गिना जाता है, पंकज त्रिपाठी किसी भी किरदार में खुद को इस कदर ढाल लेते हैं कि देखने वाले देखते रह जाते हैं, जी हां! पंकज त्रिपाठी अपनी फिल्म मेट्रो इन दिनों को लेकर सुर्खियों में बनें हुए हैं, जो 4 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है, इसी के साथ ही पंकज त्रिपाठी अपनी मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस के लिए भी खूब वाहवाही लूट रहें हैं। इसी बीच पंकज त्रिपाठी का एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से यूजर्स का ध्यान खींच रहा है, आइए बताते हैं कि उस वीडियो में ऐसा क्या है।
पंकज त्रिपाठी का वीडियो वायरल (Pankaj Tripathi Latest Video)
पंकज त्रिपाठी अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत ही चुके हैं, साथ ही अपने सरल स्वभाव के कारण भी वह लोगों के पसंदीदा अभिनेता बन चुके हैं। उनका एक लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सरल उनका स्वभाव देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
पंकज त्रिपाठी के वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि अभिनेता की एक एजेड फीमेल फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए कहती हैं, वह कहती है कि मैं अपनी बेटी को दिखाऊंगी, वह पंकज त्रिपाठी से हाथ मिलाती है, और उनका शुक्रिया अदा भी करतीं हैं, वहीं पंकज त्रिपाठी भी अपनी फीमेल फैन से बहुत ही अच्छे से पेश आते हैं, उनकी बात सुनते हैं और उनके साथ सेल्फी भी क्लिक करवाते हैं, पंकज त्रिपाठी का ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहें हैं।
पंकज त्रिपाठी के इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "कालीन भैया बहुत प्यारे हैं।" दूसरे ने लिखा, "हर सेलिब्रिटी को ऐसा होना चाहिए।" तीसरे ने लिखा, "पंकज त्रिपाठी बहुत ही जेंटल मैन हैं, दिल जीत लिया इन्होंने।" इसी तरह तमाम फैंस और यूजर्स पंकज त्रिपाठी के इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहें हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!